दूसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर बनाए 187 रन, ऐसा रहा पहला दिन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश के चलते 66 ओवर का ही खेल हो पाया। पाकिस्तान के गेंदबाज पहले दिन विकेट लेने के लिए तरस गए और सिर्फ 3 विकेट ले पाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 187 रन बना लिए थे। ट्रेविस हेड (9) और मार्नस लाबुशेन (44) रन बनाकर नाबाद थे। आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा पहले दिन का खेल?
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका फैसला गलत साबित हुआ और पहले विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर ने 163 गेंद का सामना करते हुए 90 रन जोड़ दिए। वार्नर 83 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए और ख्वाजा ने 101 गेंद का सामना करते हुए 42 रन बनाए। आघा सलमान, हसन अली और आमेर जमाल को 1-1 विकेट मिला।
वार्नर ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
मैच के पहले दिन मुकाबले में 20 रन बनाते ही वार्नर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (27,368) हैं। दूसरे पायदान पर वार्नर (18,515), तीसरे पर वॉ (18,496) हैं। चौथे पर एलन बॉर्डर (17,698) और 5वें पर माइकल क्लार्क (17,112) हैं।
पाकिस्तान की खराब गेंदबाजी
पाकिस्तान के गेंदबाज पूरे दिन 3 विकेट लेने में सफल रहे। हालांकि, कई कैच भी छूटे। बारिश के कारण जब मैच रूका था तब ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाज आउट हुए थे। इसके बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो सिर्फ 1 बल्लेबाज को ही पाकिस्तानी गेंदबाज आउट कर पाए। शाहीन अफरीदी एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिला। अन्य गेंदबाजों ने भी पूरी तरह निराश किया।
1-0 से पीछे है पाकिस्तान
पाकिस्तान इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। पहले टेस्ट में कंगारू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 360 रन से हरा दिया था। 450 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम अपनी दूसरी पारी में महज 89 रन पर ही सिमट गई थी। पाकिस्तान की यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लगातार 15वीं टेस्ट हार थी। ऐसे में पाकिस्तान की टीम हर हाल में दूसरा टेस्ट अपने नाम करना चाहेगी।