
श्रीलंका का दौरा करेगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, शेड्यूल हुआ जारी
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल जारी हो गया है। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेले जाएगी।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज से श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान अपने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 अभियान की शुरुआत करेंगे।
सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 से 20 जुलाई के बीच गाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, गाले में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 24 से 28 जुलाई के बीच सिंघली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो में खेला जाएगा।
टीम
9 जुलाई को श्रीलंका पहुंची पाक टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज के लिए 9 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और 11-12 जुलाई को वॉर्म अप मैच खेलेगी।
पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज के लिए 17 जुलाई को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था।
तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की टीम में वापसी हुई है, वहीं अनकैप्ड बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा और ऑलराउंडर आमिर जमाल को भी मौका मिला है।
दूसरी ओर मेजबान श्रीलंका ने अभी तक टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है।
जानकारी
श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा , सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद।