Page Loader
टी-20 विश्व कप के बाद बांग्लादेश का दौरा करेगा पाकिस्तान, टेस्ट और टी-20 सीरीज खेलेगा

टी-20 विश्व कप के बाद बांग्लादेश का दौरा करेगा पाकिस्तान, टेस्ट और टी-20 सीरीज खेलेगा

Sep 14, 2021
11:55 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान की टीम अगले महीने शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप के ठीक बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी। नवंबर में पाकिस्तान दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश जाएगी। बता दें ये टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के अंतर्गत खेली जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस दौरे की पुष्टि की है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

बयान

PCB ने दौरे की पुष्टि की

PCB ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है। बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, "पाकिस्तान टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए नवंबर-दिसंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगा, जो कि फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के अंतर्गत तय हुई है। 19 नवंबर से ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टी-20 सीरीज खेली जाएगी।" पाकिस्तान टीम के बांग्लादेश रवाना होने की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

WTC

WTC में यह बांग्लादेश की पहली टेस्ट सीरीज होगी

मौजूदा WTC में यह बांग्लादेश की पहली टेस्ट सीरीज होगी। जबकि पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज में एक जीत और एक हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। अब तक पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 11 में से 10 टेस्ट जीते हैं। दूसरी तरफ अगर टी-20 मैचों की बात करें तो पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 12 में से 10 में जीत हासिल की है।

मेजबानी

ढाका और चटगांव में खेले जाएंगे सभी मैच

पाकिस्तान के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 19 नवंबर को होने वाले पहले टी-20 मुकाबले से हो जाएगी। टी-20 सीरीज के सभी मैच ढाका में खेले जाएंगे। वहीं दोनों देशों के बीच 26 नवंबर से शुरू होगी। पहला टेस्ट चटगांव और दूसरा टेस्ट ढाका में खेला जाएगा। बता दें बांग्लादेश छह सालों के अंतराल के बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा।

जानकारी

पाकिस्तान के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम

19 नवंबर: पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय, ढाका। 20 नवंबर: दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय, ढाका। 22 नवंबर: तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय, ढाका। नवंबर 26-30: पहला टेस्ट, चटगांव। दिसंबर 4-8: दूसरा टेस्ट, ढाका।