Page Loader
पाकिस्तान दौरे पर 15 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी न्यूजीलैंड टीम, जानें शेड्यूल सहित पूरी जानकारी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर 15 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। (तस्वीर: ट्विटर/@BLACKCAPS)

पाकिस्तान दौरे पर 15 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी न्यूजीलैंड टीम, जानें शेड्यूल सहित पूरी जानकारी

Oct 10, 2022
12:59 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार (10 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (पुरुष) के पाकिस्तान के दोहरे दौरों के मैच कार्यक्रम की घोषणा की। कीवी टीम पाकिस्तानी सरजमीं पर दौरे के तहत आठ वनडे, पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेलेगी। दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी और पहला मैच 27 से 31 दिसंबर के बीच कराची में खेला जाएगा। आइये जानते हैं न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे से जुड़ी अहम जानकारी और कुछ आंकड़े।

बयान

शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलकर बेहतर होगा खेल- PCB निदेशक

PCB निदेशक जाकिर खान ने इस दौरे की घोषणा करते हुए कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा, "हमनें फैंस से वादा किया था कि हम उन्हें उच्च गुणवत्ता वाला घरेलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट देंगे। न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा इसी वादे का एक हिस्सा है। न्यूजीलैंड, विश्व क्रिकेट की एक मजबूत टीम है। हम उम्मीद करते हैं कि दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। हम शीर्ष टीमों के खिलाफ जितना क्रिकेट खेलेंगे हमारा खेल उतना ही बेहतर होगा।"

जानकारी

दौरे तहत खेले जाएंगे 15 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले

न्यूजीलैंड दो चरणों में पाकिस्तान का दौरा करेगी। पहले चरण (दिसंबर-जनवरी) में दो टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टीम अगले साल अप्रैल-मई में पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय और पांच वनडे मैच खेलने के लिए फिर आएगी।

कार्यक्रम

न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम

पहला चरण:- पहला टेस्ट, कराची (दिसंबर 27-31) दूसरा टेस्ट, मुल्तान (जनवरी 4-8) पहला वनडे, कराची, (11 जनवरी) दूसरा वनडे, कराची (13 जनवरी) तीसरा वनडे, कराची (15 जनवरी) दूसरा चरण:- पहला टी-20, कराची (13 अप्रैल) दूसरा टी-20, कराची (15 अप्रैल) तीसरा टी-20, कराची (16 अप्रैल) चौथा टी-20, कराची (अप्रैल 19) पांचवां टी-20, लाहौर (अप्रैल 23) पहला वनडे, लाहौर (अप्रैल 26) दूसरा वनडे, लाहौर (अप्रैल 28) तीसरा वनडे, रावलपिंडी (1 मई) चौथा वनडे, रावलपिंडी (4 मई) पांचवां वनडे, रावलपिंडी (7 मई)

भरपाई

पिछले साल के रद्द दौरे की भरपाई करेगी न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 2021 में पाकिस्तान का दौरा पहला मैच शुरू होने से पहले रद्द कर दिया था। दौरा रद्द कर खिलाड़ी आनन-फानन में स्वदेश लौट गए थे। न्यूजीलैंड बोर्ड ने ये कदम सुरक्षा कारणों के चलते उठाया गया था। तब PCB ने इसे लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी, जिसके बाद न्यूजीलैंड बोर्ड ने दोबारा दौरे का आश्वासन दिया था। उसी रद्द दौरे की भरपाई करने के लिए अब न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान दौरे पर अधिक मैच खेलेगी।

यादें

न्यूजीलैंड टीम 22 साल बाद खेलेगी कराची में टेस्ट मैच

न्यूजीलैंड ने कराची में अंतिम टेस्ट 1990 में खेला था। तब उसे पारी और 43 रनों से हार मिली थी। उस मैच में वसीम अकरम (आठ) और वकार यूनिस (सात) ने कुल 15 विकेट लिए थे। 'प्लेयर ऑफ द मैच' शोएब मोहम्मद ने नाबाद 203 रन बनाए थे। टीम ने लाहौर में अंतिम टेस्ट 2002 में खेला था। जिसमें उसे पारी और 324 रनों से हार मिली थी। उस मैच में इंजमाम उल हक ने यादगार 329 रन बनाए थे।

जानकारी

इसलिए अहम है ये दौरा

दोनों टेस्ट ICC टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले जाएंगे। ऐसे में टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से यह दौरा काफी अहम होगा। ICC टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में गत विजेता न्यूजीलैंड आठवें नंबर पर है। वहीं पाकिस्तान पांचवें नंबर पर है।

आंकड़े

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैचों के आंकड़े

दोनों टीमों के बीच अब तक 60 टेस्ट मैच खेले गए हैं, इनमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 25 और न्यूजीलैंड ने 14 जीते हैं, जबकि 21 मैच ड्रॉ रहे हैं। 107 वनडे मैचों में 55 बार पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा और 48 बार न्यूजीलैंड का, वहीं चार मैच बेनतीजा रहे। 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 16 में पाकिस्तान ने बाजी मारी तो वहीं 10 में न्यूजीलैंड विजेता रहा।

न्यूजबाइट्स प्लस

पाकिस्तान का दौरा करने वाली तीसरी बड़ी टीम होगी न्यूजीलैंड

लंबे समय तक बड़ी टीमें विभिन्न परिस्थितियों के चलते पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से बचती रहीं, लेकिन अब माहौल बदल गया है। साल 2022 में पाकिस्तान का दौरा करने वाली न्यूजीलैंड तीसरी बड़ी टीम होगी। इसी साल ऑस्ट्रेलिया ने 24 सालों बाद पाकिस्तान का अपना पहला दौरा किया। टीम इस दौरान तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। इंग्लैंड ने पिछले महीने 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया, तब टीम ने सात टी-20 मैच खेले थे।