
इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने काउंटी क्रिकेट को बताया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बेहतर
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने अपने देश की क्रिकेट व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कई सवाल भी खड़े किए हैं।
वह काउंटी क्रिकेट में हैम्पशायर के लिए खेलते हैं और उन्होंने यह माना कि हर मायने में काउंटी क्रिकेट की व्यवस्था पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की व्यवस्था से बेहतर है।
आइए जानते हैं उन्होंने अपने बयान में क्या कहा।
बयान
अब्बास ने इंग्लैंड में सबकुछ बेहतर बताया
अब्बास ने एक इंटरव्यू में कहा, "इंग्लैंड में सुविधाएं बहुत बेहतर है। आप देखेंगे कि अप्रैल से सितंबर तक मैच आयोजित किए जाते हैं, जिसमें 4 दिवसीय मैच, टी-20 क्रिकेट वनडे टूर्नामेंट और 100 गेंदों वाले टूर्नामेंट भी हैं। जब 30 सितंबर को सीजन समाप्त होता है तो उन्हें अगले सीज़न के लिए शेड्यूल घोषित करने में केवल डेढ़ महीने लगते हैं। यहां मेरा छठा साल है और महारानी एलिजाबेथ की मृत्यु पर भी शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं था।"
इंटरव्यू
पाकिस्तान क्रिकेट को दिया यह सुझाव
उन्होंने आगे कहा, "इंग्लैंड में खाना, कपड़े, मैच फीस और वेतन सबकुछ समय पर मिलता है। यहां शानदार मैदान भी उपलब्ध हैं। वह सब बहुत ही पेशेवर तरीके से संभालते हैं।"
इसके अलावा, अब्बास ने पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसी ही व्यवस्था की कमी पर प्रकाश डाला।
उन्होंने सुझाव दिया कि चूंकि PCB अपने दम पर सब कुछ नहीं संभाल सकता, इसलिए ऐसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए खिलाड़ियों का एक संघ बनाया जाना चाहिए।
पाकिस्तान
पाकिस्तान के लिए अब्बास ने क्या कहा?
अब्बास ने आगे कहा, "पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट की बेहतरी के लिए ये चीजें होनी चाहिए। पाकिस्तान में एक खिलाड़ी संघ होना चाहिए जो PCB को लाभ पहुंचा सके, क्योंकि PCB को हर चीज का प्रबंध करना है। अगर खिलाड़ियों का संघ बनता है तो वह PCB तक बात जाने से पहले ही खिलाड़ियों की समस्याओं का समाधान कर देंगे। वे PCB के साथ बैठकें कर सकते हैं और खिलाड़ियों के मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।"
करियर
कैसा रहा है अब्बास का करियर?
अब्बास ने अपना पहला टेस्ट साल 2017 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 25 टेस्ट में 23.02 की औसत के साथ 90 विकेट झटके हैं।
अब्बास ने 6 बार 4 विकेट हॉल और 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/33 का रहा था।
अब्बास ने 3 वनडे मुकाबले भी खेले और 1 विकेट लिए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 180 मुकाबलों में 710 विकेट झटके हैं।