LOADING...
दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 202 रनों पर ऑलआउट हुई पाकिस्तान टीम
पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 79 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 202 रनों पर ऑलआउट हुई पाकिस्तान टीम

Dec 10, 2022
01:49 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। मेजबान टीम पाकिस्तान पहली पारी में केवल 202 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई है। पाकिस्तान पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 79 रनों से पिछड़ गई है। मेहमान टीम ने पहली पारी 281/10 रन बनाकर घोषित की थी। आइये जानते हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पहली पारी के बारे में।

लेखा-जोखा

पहली पारी में ऐसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और पांच के टीम स्कोर पर इमाम उल हक बिना खाता खोले चलते बने। तीसरे विकेट के लिए कप्तान बाबर आजम और शकील के बीच में 126 गेंदों में 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। टीम की खराब बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि छह बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 10 रन बनाकर जैक लीच का शिकार बने।

बाबर आजम

बाबर ने संभाली बल्लेबाजी की कमान

बाबर एक बार फिर टीम के लिए संकटमोचन की भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए। अहम मौके पर उन्होंने जूझारू पारी खेलते हुए टीम को मजबूती दी, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों से सहयोग नहीं मिला। उन्होंने 95 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए। इस पारी में 78.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पारी में 10 चौके और एक छक्का जमाया। बाबर इस फॉर्मेट में 99 टेस्ट मैचों में 41.42 की औसत से 3,355 रन बना चुके हैं।

Advertisement

गेंदबाजी

ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी

इंग्लिश गेंदबाजों की कमाल गेंदबाजी के चलते ही पाकिस्तानी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके। जैक लीच ने चार विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3.60 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 27 ओवर में 98 रन खर्च किए, इस दौरान उन्होंने सात ओवर में मेडन भी फेंके। इसके अलावा मार्क वुड और जो रूट दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे। अनुभवी जेम्स एंडरसन और ओली रोबिन्सन के खाते में एक-एक विकेट आया।

Advertisement

इंग्लैंड बल्लेबाजी

मजबूत स्थिति में इंग्लैंड

पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद मेहमान टीम इंग्लैंड ने दूसरे मैच में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहली पारी के आधार पर 79 रनों की बढ़त मिलने के बाद टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दूसरी पारी में टीम ने 150 से ऊपर रन बना लिए हैं, हालांकि इस दौरान आधी टीम आउट भी हो गई है। फिलहाल टीम की कुल बढ़त 230 के पार हो गई है।

Advertisement