
न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम को नहीं मिली ट्रेनिंग की अनुमति
क्या है खबर?
पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां पर उसे तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
18 दिसंबर को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा, लेकिन पाकिस्तान की टीम को अब तक ट्रेनिंग करने की इजाजत नहीं दी गई है।
बता दें सीरीज की शुरुआत से पहले ही मेहमान टीम के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, ऐसे में न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसा फैसला किया है।
बयान
न्यूजीलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया बयान
न्यूजीलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, "सावधानी से विचार करने के बाद, स्वास्थ्य महानिदेशक ने आज पुष्टि की है कि वह ट्रेनिंग के लिए छूट नहीं दे रहे हैं। पाकिस्तान की टीम को क्राइस्टचर्च में होटल छोड़कर ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं दी गई है।"
पूर्व कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान को क्वारंटाइन के समय ट्रेनिंग दी जानी थी, लेकिन टीम के भीतर कोरोना संक्रमण होने के बाद से यह सख्ताई दिखाई गई है।
बयान
अभी भी टीम में संक्रमण की संभावना- ब्लूमफील्ड
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर एशले ब्लूमफील्ड ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी टीम को ट्रेनिंग की छूट नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा, "मैंने हालात पर बड़ी सावधानी से नजरें बनाई हुई हैं। अभी भी ऐसी संभावना है कि टीम के भीतर एक दूसरे को संक्रमण फैल सके। टीम के बीच कई सक्रिय मामलों की पहचान की गई है। कोरोना महामारी से जंग में लोगों की सेहत हमारी प्राथमिकता है, चाहे किसी व्यक्ति की बात हो या टीम की।"
जानकारी
लापरवाही के चलते हुए हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी संक्रमित
पाकिस्तान दल के 46 सदस्यों का सोमवार को कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें से तीन खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे। ऐसे में पाकिस्तानी दल में कोरोना से संक्रमित होने वाले सदस्यों की संख्या 10 तक पहुंच गई थी।
मेहमान टीम ने क्वारंटाइन नियमों में लापरवाही दिखाई थी, जिस कारण से पाकिस्तानी दल में कोरोना विस्फोट देखने को मिला।
बता दें न्यूजीलैंड का स्वास्थ्य मंत्रालय पाकिस्तान को अंतिम चेतावनी पहले ही दे चुका है।
कार्यक्रम
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान सीरीज का कार्यक्रम
न्यूजीलैंड दौरे पर आई पाकिस्तान टीम को तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
टी-20 सीरीज की शुरुआत 18 दिसंबर से ईडन पार्क में होने वाले मैच से हो जाएगी। जिसके बाद दूसरा मुकाबला 20 दिसंबर जबकि तीसरा मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः सेडन पार्क और नेपिएर में खेला जाएगा।
इसके बाद पहला टेस्ट 26 दिसंबर से बे ओवल में और दूसरा टेस्ट 03 जनवरी से हेग्ले ओवल में खेला जाएगा।