वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, 7 बड़े बदलाव हुए
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 17 जनवरी से होने जा रहा है।
इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय इस टीम में 7 बदलाव किए हैं।
नोमान अली, अबरार अहमद और साजिद खान की वापसी हुई है। इमाम-उल-हक और मोहम्मद हुरैरा को चोटिल सैम अयूब और खराब फॉर्म में चल रहे अब्दुल्ला शफीक की जगह मौका मिला है।
टीम
ऐसी है पाकिस्तान की टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान, और सलमान अली आघा।
तेज गेंदबाज नसीम शाह, आमिर जमाल, मोहम्मद अब्बास और मीर हमजा को आराम दिया गया है। कासिफ अली को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। मोहम्मद अली की भी वापसी हुई है।
मौका
पहली बार टीम में जगह बनाने वाले कासिफ कौन हैं?
कासिफ ने 20 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इसकी 34 पारियों में 34.15 की औसत से 1,093 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133 रन है।
लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 13 मुकाबले खेले हैं। इसकी 13 पारियों में 50.81 की शानदार औसत के साथ 559 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन रहा है।
टीम
ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम
सीरीज के दोनों टेस्ट मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार ये मुकाबले सुबह 10 बजे शुरू होंगे। वेस्टइंडीज की टीम यह सीरीज शुरू होने से पहले 1 अभ्यास मैच भी खेल रही है।
टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़े, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, आमिर जंगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप,केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, जेडन सील्स और जोमेल वारिकन
जानकारी
शाहीन को फिर नहीं मिला मौका
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी दक्षिण अफ्रीका के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बने हैं। उन्होंने अब तक 31 टेस्ट मैच खेले हैं और 116 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/51 का रहा है।