विश्व कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, सरकार से मिली हरी झंडी
क्या है खबर?
इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप खेला जाना है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हिस्सा लेने का रास्ता साफ हुआ है।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भारत का दौरा करने के लिए अपनी सरकार से मंजूरी का इंतजार था और अब उन्हें हरी झंडी मिल गई है। ऐसे में लम्बे अंतराल के बाद पाकिस्तानी टीम भारतीय सरजमीं पर खेलती हुई नजर आएगी।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
हम खेल को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहते- बयान
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर ये एलान किया है।
उन्होंने बयान में कहा, "पाकिस्तान ने लगातार कहा है कि खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इसलिए हमनें आगामी ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने का फैसला किया है।"
बता दें कि पाकिस्तान की टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी।
बयान
उम्मीद है हमें पूरी सुरक्षा मिलेगी- बयान
इसके साथ-साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपनी टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है।
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, "पाकिस्तान को अपनी क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है। हम इन चिंताओं से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और भारतीय अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि भारत दौरे के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।"
शेड्यूल
पाकिस्तान के शेड्यूल में किए गए हैं बदलाव
भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 के ग्रुप स्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन यह मैच लोकप्रिय हिंदू त्यौहार नवरात्रि के पहले दिन के साथ होने जा रहा था। इसमें बदलाव करते हुए अब इसे मैच को 14 अक्टूबर को तय कर दिया गया।
इसके अलवा पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला मैच भी 12 की बजाय 10 अक्टूबर को कर दिया गया।
PCB ने इन दोनों बदलावों को स्वीकार कर लिया है।
विश्व कप
5 अक्टूबर से शुरू होगा विश्व कप 2023
विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले के साथ होगी।
आगामी विश्व कप 19 नवंबर तक खेला जाएगा, जिसमें धर्मशाला, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद में मैच होने हैं।
फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा, जबकि कोलकाता और मुंबई सेमीफाइनल की मेजबानी करेंगे।