Page Loader
एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने घोषित की अपनी टीम, हसन अली को नहीं मिला मौका
28 अगस्त को अपना पहला मैच खेलेगी पाकिस्तान (तस्वीर: ट्विटर/@TheRealPCB)

एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने घोषित की अपनी टीम, हसन अली को नहीं मिला मौका

Aug 03, 2022
12:24 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले एशिया कप 2022 के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। बाबर आजम की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर हसन अली को जगह नहीं मिली है। बता दें पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत गत विजेता भारत के खिलाफ 28 अगस्त को दुबई में होने वाले मुकाबले से करेगा। आइए पाकिस्तान की टीम पर एक नजर डालते हैं।

अफरीदी

शाहीन अफरीदी टीम में लौटे

मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी टीम में चुने गए हैं। वह घुटने की चोट के कारण पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से चूक गए थे। PCB ने उम्मीद जताई है कि वह जल्दी वापसी करेंगे। PCB ने बयान में कहा , "वह टीम ट्रेनर और फिजियोथेरेपिस्ट की देखरेख में रिहैब कर रहे हैं। वहीं नसीम शाह को भी एशिया कप की टीम में जगह मिली है।

जानकारी

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम

एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।

पाकिस्तान

अब तक सिर्फ दो बार एशिया कप जीत सका है पाकिस्तान

पाकिस्तान सिर्फ दो बार (2000 और 2012 में) एशिया कप जीत सका है। इसके अलावा पाकिस्तान दो बार उपविजेता (1986 और 2014) भी रहा है। पिछले दो एशिया कप संस्करणों में पाकिस्तान ने निराश किया है और फाइनल में भी अपनी जगह नहीं बनाई थी। वहीं पाकिस्तान ने सिर्फ एक बार एशिया कप की मेजबानी की है। 2008 में खेले गए उस संस्करण में श्रीलंका विजेता बनी थी। फाइनल मुकाबला कराची में खेला गया था।

कार्यक्रम

ऐसा है एशिया कप का कार्यक्रम

27 अगस्त: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, दुबई। 28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई। 30 अगस्त: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, शारजाह। 31 अगस्त: भारत बनाम क्वालीफायर, दुबई। 1 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई। 2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, शारजाह। 3 सितम्बर: B1 बनाम बी2, शारजाह। 4 सितम्बर: A1 बनाम A2, दुबई। 6 सितम्बर : A1 बनाम B1, दुबई। 7 सितम्बर: A2 बनाम B2, दुबई। 8 सितम्बर: A1 बनाम B2, दुबई। 9 सितम्बर: B1 बनाम A2, दुबई। 11 सितंबर: फाइनल, दुबई।

वनडे टीम

नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

PCB ने एशिया कप के साथ-साथ नीदरलैंड दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी अपनी टीम घोषित की है। वनडे सीरीज के मैच 16, 18 और 21 अगस्त को खेले जाने हैं। पाकिस्तान की वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, जाहिद महमूद।