दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे, टेस्ट और टी-20 टीम घोषित
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 10 दिसंबर से टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। इन तीनों सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीमों का ऐलान किया है। पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम टेस्ट समेत तीनों टीमों में चुने गए हैं। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी सिर्फ वनडे और टी-20 टीम में चुने गए हैं। उनका चयन टेस्ट टीम में नहीं हुआ है। आइए टीमों पर एक नजर डालते हैं।
सिर्फ ये 4 खिलाड़ी हैं तीनों टीमों का हिस्सा
बाबर के अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा और सैम अयूब ही तीनों टीमों में शामिल किए गए हैं। टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अन्य खिलाड़ी मोहम्मद अब्बास, खुर्रम शहजाद और मीर हमजा हैं। अक्टूबर में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए ऑफ स्पिनर साजिद खान टेस्ट टीम में नहीं शामिल किए गए हैं। पाकिस्तान ने नोमान अली के रूप में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर को चुना है।
ऐसा है टी-20 सीरीज का कार्यक्रम और टीम
पाकिस्तान की टीम 10 दिसंबर को डरबन में पहला टी-20 मैच खेलेगी। इसके बाद 13 दिसंबर को सीरीज का दूसरा मैच और 14 दिसंबर को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। टी-20 टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमायर बिन यूसुफ, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर) .
ऐसी है पाकिस्तान की टेस्ट और वनडे टीम
पाकिस्तान की टेस्ट टीम: शान मसूद (कप्तान), शौद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सैम अयूब और सलमान अली आगा। वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, तय्यब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर).
17 दिसंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज
टी-20 सीरीज के बाद 17 दिसंबर को सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाएगा। इसके बाद 19 दिसंबर को सीरीज का दूसरा वनडे और 22 दिसंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा। वनडे सीरीज के मैच क्रमशः पार्ल, सेंचुरियन और जोहानसबर्ग में खेले जाएंगे। आखिर में 26 दिसंबर से पहला टेस्ट और 3 जनवरी से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। पहला टेस्ट सेंचुरियन में और दूसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जाएगा।