चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद खराब रहा पाकिस्तान का सफर, आंकड़ों में जानिए
क्या है खबर?
इस समय खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम अपने 3 में से एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
पाकिस्तानी टीम ग्रुप-A में मौजूद थी और इस ग्रुप से न्यूजीलैंड और भारत सेमीफाइनल में पहुंचे। आइए इस संस्करण में पाकिस्तान के सफर पर आंकड़ों के जरिए नजर डालते हैं।
सफर
भारत और न्यूजीलैंड से मिली हार
पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 320/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान 260 रन ही बना पाई।
अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी। भारत ने वह मुकाबला 6 विकेट से जीता था।
ग्रुप का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ होना था। हालांकि, बारिश के कारण एक गेंद का भी खेल नहीं हो पाया।
प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाड़ियों का ऐसा रहा प्रदर्शन
खुशदिल शाह ने इस संस्करण में 2 पारियों में 53.50 की औसत और 121.59 की स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए।
बाबर आजम ने 2 पारियों में 43.50 की औसत और 75 की स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए।
सऊद शकील के बल्ले से 68 और आघा सलमान ने 61 रन बनाए।
पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में शतक नहीं बना पाया।
गेंदबाजी में अबरार अहमद और नसीम शाह ने संयुक्त रूप से 2-2 विकेट अपने नाम किए।
स्टार
टीम के स्टार खिलाड़ी रहे पूरी तरह से फ्लॉप
रिजवान न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 रन बनाकर आउट हुए। भारत के खिलाफ उन्होंने 77 गेंदों में 46 रन बनाए।
बाबर ने पहले मैच में 90 गेंदों में 64 रन और दूसरे मैच में 23 रन बनाए।
शाहीन अफरीदी ने पहले मैच में 68 रन देकर एक भी सफलता नहीं हासिल की। भारत के खिलाफ उन्होंने 8 ओवर में 74 रन खर्च किए।
हारिस रऊफ ने पहले मैच में 83 और दूसरे मैच में 7 ओवर में 52 रन दिए।
जीत
2017 में ट्रॉफी की थी पाकिस्तान ने अपने नाम
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की गत चैंपियन रही है। उसने साल 2017 में भारतीय टीम को फाइनल में 180 रन से हराया था। उस मुकाबले में फखर जमान ने शानदार शतकीय पारी (114) खेली थी।
इस टूर्नामेंट फखर टीम के साथ थे, लेकिन वह चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
पाकिस्तान की सरजमीं पर 29 साल बाद किसी ICC टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था। हालांकि, उनकी टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई।