
जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान: अजहर अली ने लगाया 18वां टेस्ट शतक, पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत
क्या है खबर?
हरारे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के अजहर अली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार शतक लगाया है। उनके शतक की बदौलत मेहमान पाकिस्तान ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक चार विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए हैं।
उनके अलावा आबिद अली ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया है।
पहले दिन के खेल और अजहर के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
अजहर ने 6,500 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार किया
36 वर्षीय अजहर ने 240 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की मदद से 126 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक पूरा किया।
अपनी शतकीय पारी के दौरान अजहर ने अपने टेस्ट करियर में 6,500 रनों के आंकड़े को पार किया। वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के सिर्फ पांचवे बल्लेबाज बने हैं।
उनके नाम अब 43.28 की औसत से 6,579 रन हो गए हैं।
उपलब्धि
शतकों के मामले में अजहर ने की इन दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी
उन्होंने टेस्ट शतक के मामले में डेविड गोवर, डेसमंड हेन्स, माइकल वॉन और चेतेश्वर पुजारा की बराबरी की है।
सलामी बल्लेबाज अजहर का यह जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टेस्ट शतक है।
उनके अब जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों में 43 की औसत से 344 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
बता दें अजहर का यह उपमहाद्वीप से बाहर छठा शतक है।
लेखा-जोखा
अजहर की बदौलत मजबूत स्थिति में पंहुचा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने इमरान बट (2) का विकेट 12 के टीम स्कोर पर गंवा दिया। इसके बाद अजहर अली और आबिद अली ने जमकर बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 236 रन जोड़े।
पाकिस्तान ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 268/4 का स्कोर बनाया है। दूसरे छोर से आबिद 118* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
पहले दिन जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी ने तीन विकेट लिए हैं।
क्या आप जानते हैं?
अजहर ने बनाया ये विशेष रिकॉर्ड
ऑप्टा के अनुसार, पिछले आठ कैलेंडर वर्षों (2014-2021) में से प्रत्येक में टेस्ट शतक बनाने वाले अजहर अली सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ऐसा कर चुके हैं।