इस विश्व कप में पाकिस्तान दोहरा रहा है अपना 1992 विश्व कप का विजयी अभियान, जानें
विश्व कप 2019 की शुरुआत से पहले पाकिस्तान को इसे जीतने का दावेदार माना जा रहा था। हालांकि, टूर्नामेंट में कुछ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनकी उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान अभी सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है और सबसे मजेदार बात यह है कि वे 1992 में विश्व कप जीतने वाले अपने उसी प्रदर्शन को दोहरा रहे हैं। जानें कैसे पाकिस्तान इतिहास को दोहरा रहा है।
दोनों ही बार वेस्टइंडीज के खिलाफ गंवाया पहला मुकाबला
गौरतलब है कि दोनों ही मौकों पर पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 1992 में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 220 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में डेसमंड हेंस ने 93* रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई थी। 2019 में पाकिस्तान की टीम 105 रनों पर ऑलआउट हो गई और वेस्टइंडीज ने सात विकेट से मुकाबला जीत लिया।
दोनों ही मौकों पर जीता दूसरा मैच
भले ही पाकिस्तान के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन दोनों ही मौकों पर टीम ने अगले मुकाबले में जीत हासिल की। 1992 में आमिर सोहेल (114) की बदौलत पाकिस्तान ने 254 रन बनाए थे और जिम्बाब्वे को 53 रनों से हराया था। वसीम अकरम (21/3) ने जिम्बाब्वे को समेटने का काम किया था। 2019 में हाई-स्कोरिंग मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 14 रनों से हराया है।
बारिश की भेंट चढ़ा तीसरा मैच
दोनों ही मौकों पर पाकिस्तान का तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 1992 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रनों पर ही समेट दिया था और वे जीत की कगार पर थे, लेकिन बारिश ने इंग्लैंड की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया। 2019 में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से था और मुकाबला बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द कर देना पड़ा।
लगातार गंवाए दो मैच
बारिश के बाद पाकिस्तान की किस्मत थोड़ी खराब रही और उन्हें लगातार दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। 1992 में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 43 रन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। इस विश्व कप में भी पाकिस्तान को लगातार दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 रन और फिर भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले में 89 रनों से हार मिली थी।
छठे और सातवें मैच में हासिल की जीत
लगातार दो हार झेलने के बाद पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपना छठा मुकाबला जीता। 1992 में उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया था। 2019 में भी पाकिस्तान ने उसी तरह की वापसी की है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान ने 49 रनों से जीत दर्ज की। 1992 में सातवें मुकाबले में श्रीलंका को हराने वाली पाकिस्तान ने इस विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराकर सातवां मुकाबला जीता है।
रोचक तथ्य
पाकिस्तान कल 49.1 ओवरों में मैच जीता। दिलचस्प बात यह है कि 1992 विश्व कप में भी पाकिस्तान अपना सातवां मैच 49.1 ओवरों में ही जीता था। इसके अलावा, 1992 और 2019 विश्व कप, दोनों में न्यूजीलैंड को पहली हार का सामना पाकिस्तान के खिलाफ ही करना पड़ा था।