पाकिस्तान ने वनडे में दर्ज की तीसरी सबसे बड़ी जीत, नेपाल को 238 रन से हराया
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नेपाल को 238 रन से हराया। यह पाकिस्तान की रनों के लिहाज से वनडे में तीसरी बड़ी जीत है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 342 रन बनाए। बाबर आजम (151) और इफ्तिखार अहमद (109) ने शतक लगाया।
जवाब में नेपाल टीम 104 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने 4, शाहीन अफरीदी] हारिस रऊफ ने 2-2 और नसीम शाह-मोहम्मद नवाज ने 1-1 लिया।
प्रदर्शन
आयरलैंड को 255 रन से हराया था
पाकिस्तान की वनडे में सबसे बड़ी जीत की बात करें तो टीम ने 18 अगस्त, 2016 को आयरलैंड क्रिकेट टीम को 255 रन से हराया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 47 ओवर में 6 विकेट खोकर 337 रन बनाए थे। शरजील खान (152) ने इस मुकाबले में शतक लगाया था।
उनके अलावा शोएब मलिक (57) और मोहम्मद नवाज (53) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। जवाब में आयरलैंड टीम 23.4 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई थी।
प्रदर्शन
जिम्बाब्वे को 244 रन से हराया था
20 जुलाई, 2018 को पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 244 रन से हराया था। यह वनडे में उनकी दूसरी सबसे बड़ी जीत थी।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 399 रन बनाए थे। इमाम उल हक ने 113, फखर जमां ने नाबाद 210 रन और आसिफ अली ने 22 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए थे।
400 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम 42.4 ओवर में 155 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।