Page Loader
एशिया कप 2023: भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान
भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को भिड़ंत (तस्वीर: X/@babarazam258)

एशिया कप 2023: भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान

Sep 09, 2023
07:26 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच पहला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। अब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। कोलंबों के प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था।

जानकारी

भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम

भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

ट्विटर पोस्ट

10 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

प्रदर्शन

टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन

एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान की भिड़ंत नेपाल से हुई थी। पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 238 रन से जीता था। टूर्नामेंट के तीसरे मैच में पाकिस्तान की टक्कर भारत से हुई थी। पहले बल्लेबाज करते हुए भारतीय टीम ने 266 रन बनाए थे। हालांकि, बारिश के चलते यह मैच बेनतीजा रहा था। सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से हुआ था। बाबर की टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीता था।