पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने WPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलने को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन से पहले खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। इस नीलामी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया था जिसे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान उरुज मुमताज ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मुमताज ने कहा, "सभी मौके महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और वैश्विक स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए बढ़ाए गए कदम हैं। सबसे जरूरी बात है कि इससे क्रिकेट खेलने वाले देशों के बीच की गुणवत्ता में अंतर आता है।"
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिलते हैं बेहद कम मौके
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पुरुषों के पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आठवां सीजन होस्ट कर रहा है। इस सीजन विमेंस टी-20 लीग की भी शुरुआत होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रमीज राजा को PCB चेयरमैन के पद से हटाए जाने के बाद ये इस प्लान को निष्क्रिय कर दिया गया। पाकिस्तान की खिलाड़ियों को महिला बिग बैश लीग या द हंड्रेड में भी अधिक मौके नहीं मिलते।