शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में 4 विकेट लेकर रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अफरीदी किसी टी-20 मैच के शुरुआती ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने मौजूदा टी-20 ब्लास्ट में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए वारविकशायर के खिलाफ शुक्रवार को यह उपलब्धि हासिल की। अफरीदी ने अपने 4 ओवर के कोटे में शानदार प्रदर्शन (4/29) किया।
आइए अफरीदी के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
अफरीदी ने ऐसे किए बल्लेबाजों के शिकार
169 रनों का पीछा करते हुए वारविकशायर को शुरुआती ओवर में ही अफरीदी की तूफानी गेंदबाजी का सामना करना पड़ा।
उन्होंने पारी की पहली दो गेंदों पर विपक्षी टीम के कप्तान एलेक्स डेविस (0) और क्रिस बेंजामिन (0) को आउट किया।
पारी की आखिरी दो गेंदों पर उन्होंने डैन मूसली (1) और एड बर्नार्ड (0) को आउट कर चलता किया।
हालांकि, अफरीदी का प्रदर्शन बेकार गया और नॉटिंघमशायर को मैच में 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी।
रिपोर्ट
नई गेंद के साथ अफरीदी के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड
यह चौथा अवसर था जब अफरीदी ने टी-20 पारी के पहले ओवर में गुच्छों में विकेट निकाले हैं। वह इससे पहले 3 बार पहले ओवर में 2 विकेट ले चुके हैं।
कुल मिलाकर अफरीदी ने 112 टी-20 पारियों के शुरुआती ओवर में 36 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की है।
केवल भारत के भुवनेश्वर कुमार (45), पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर (40) और सोहेल तनवीर (39) के नाम पहले ओवर में उनसे अधिक विकेट दर्ज हैं।
रिपोर्ट
टी-20 ब्लास्ट 2023 में अफरीदी का धमाकेदार प्रदर्शन
अफरीदी 13 मैचों में 8.55 की इकॉनॉमी रेट से 20 विकेट के साथ मौजूदा टी-20 ब्लास्ट में नॉटिंघमशायर के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इस लीग में उनके ओवरऑलव प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 20 मैचों में 8.39 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने एक पारी में 6 विकेट भी लिए थे। इसके अलावा इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने निचले क्रम पर टीम के लिए कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं।
रिपोर्ट
अफरीदी के ओवरऑल टी-20 आंकड़ों पर एक नजर
टी-20 क्रिकेट में अफरीदी के आंकड़े काफी प्रभावशाली रहे हैं। उन्होंने अब तक 156 मैचों में 7.84 की इकॉनमी रेट से 221 विकेट अपनी झोली में डाले हैं।
टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 5 बार 4 विकेट हॉल और इतनी ही बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है।
अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 52 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7.63 की इकॉनमी रेट से 64 विकेट भी लिए हैं।