एशिया कप: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह टूर्नामेंट से हुए बाहर, जमान खान लेंगे जगह
एशिया कप 2023 जैसे अहम टूर्नामेंट के बीच में ही पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चोटिल नसीम की जगह तेज गेंदबाज जमान खान को पाकिस्तानी दल में शामिल किया है। नसीम के कंधे में चोट है जिसके चलते वह पिछले मैच में बल्लेबाजी करने मैदान में नहीं उतरे थे।
चोट के बावजूद नसीम ने भारत के खिलाफ फेंके थे 9.2 ओवर
नसीम की बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़े झटके से कम नहीं है। टीम का एशिया कप के फाइनल में पहुंचना अभी भी संशय से भरा हुआ है। नसीम को भारत के खिलाफ मैच में रिजर्व डे के दिन कंधे में चोट लगी थी। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने 9.2 ओवर गेंदबाजी की थी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम गुरुवार को टूर्नामेंट श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ सुपर-4 राउंड का 5वां मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
एशिया कप 2023 में नसीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 4 मैचों में उन्होंने 4.86 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट हासिल किए। पाकिस्तान की ओर से उनसे अधिक विकेट हारिस रऊफ (9) और शाहीन अफरीदी (8) ने लिए हैं।
पाकिस्तान के लिए समस्या और भी
पाकिस्तान के लिए नसीम का चोटिल होना ही समस्या नहीं है। उनके अलावा तेज गेंदबाज रऊफ भी चोटिल हैं और उनका आगामी मैचों में खेला पाना मुश्किल नजर आ रहा है। रऊफ भी भारत के खिलाफ मैच में ही चोटिल हुए थे जिसके चलते वह नसीम के साथ बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं उतरे थे। रऊफ के बैकअप के तौर पर शाहनवाज दहानी को बुलाया गया है। हालांकि, फिलहाल रऊफ के बाहर होने की पुष्टि नहीं हुई है।
PCB विश्व कप के लिए नहीं उठाना चाहता जोखिम
PCB नसीम को लेकर किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता। 5 अक्टूबर से भारत में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन होगा। विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बोर्ड नसीम को ठीक होने के लिए पूरा वक्त देना चाहता है। यही वजह है कि उन्हें एशिया कप से बाहर रखने का निर्णय लिया गया है। PCB ने अपने बयान में कहा, "एहतियात के तौर पर शाह बोर्ड की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।"
नसीम के वनडे करियर पर एक नजर
20 साल के नसीम ने अपने छोटे से वनडे क्रिकेट करियर में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। वह अपनी गति और लाइन लैंग्थ से दुनिया के श्रेष्ठतम बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 14 वनडे मैचों में 16.97 की औसत और 4.69 की इकॉनमी रेट से 32 विकेट लिए हैं। इतने कम मैचों में ही वह 2 बार मैच में 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/33 है।
जमान ने पाकिस्तान की ओर से नहीं खेला कोई वनडे मैच
पाकिस्तान ने जमान को टीम में शामिल तो किया है लेकिन उन्हें खिलाना एक बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने अब तक कोई वनडे मैच नहीं खेला है। 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 32.5 की औसत और 6.67 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट लिए हैं।