
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने बुधवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी।
रियाज को राष्ट्रीय टीम में पिछले कुछ समय से लगातार मौके नहीं मिल रहे थे। इसी के चलते उन्होंने खेल को अलविदा कहने का निर्णय लिया।
उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (वनडे) साल 2008 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
आइए रियाज के क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
रियाज को लंबे समय से नहीं मिल रहा था मौका
बाएं हाथ के गेंदबाज रियाज को लंबे समय से राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का अवसर नहीं मिल रहा था।
उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी वनडे मैच नवंबर, 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।
उनका टेस्ट क्रिकेट करियर तो अक्टूबर, 2018 (बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम) में ही दम तोड़ चुका था।
अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट करियर का अंतिम मैच दिसंबर, 2020 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
क्रिकेट करियर
रियाज के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर एक नजर
38 साल के रियाज ने पाकिस्तान टीम की ओर से 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे।
टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 34.51 की औसत से और 3.42 की इकॉनमी रेट से 83 विकेट लिए।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 34.31 की औसत और 5.71 की इकॉनमी रेट से 120 विकेट लिए।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 28.56 की औसत और 8.21 की इकॉनमी रेट से 34 विकेट अपनी झोली में डाले थे।
रिपोर्ट
वनडे विश्व कप 2011 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ किया था यादगार प्रदर्शन
रियाज ने अपने वनडे क्रिकेट में एक बार ही मैच में 5 विकेट हॉल लिया था।
उनका वह यादगार प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे विश्व कप 2011 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में आया था। उस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
हालांकि, उनके दमदार प्रदर्शन के बावजूद मैच में भारत (260/9) ने उस मैच में पाकिस्तान (231) को 29 रन से हराया था।
रिपोर्ट
PLS में 100 विकेट लेने वाले अकेले गेंदबाज
रियाज ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है। इस लीग में वह 100 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।
2016 से 2023 के बीच खेले गए 88 PSL मैचों में उन्होंने 22.68 की औसत और 7.79 की इकॉनमी रेट से 113 विकेट लिए हैं।
लीग में रियाज के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हसन अली (94) हैं। तीसरे नंबर पर शाहीन अफरीदी (89) का नाम है।