एशियन खेलों के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, कासिम अकरम को सौंपी गई कमान
चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 20 साल के युवा ऑलराउंडर कासिम अकरम को टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही ओमैर बिन यूसुफ को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। कासिम ने अपने करियर में अब तक 20 प्रथम श्रेणी मुकाबले और 40 टी-20 मुकाबले खेले हैं। अंडर-19 विश्व कप 2022 में कासिम पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान संभाल चुके हैं।
एशियन खेलों के लिए पाकिस्तान टीम
टीम- कासिम अकरम (कप्तान), ओमैर बिन यूसुफ (उपकप्तान), आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), रोहेल नजीर, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और उस्मान कादिर। एशियन खेलों में पुरुष क्रिकेट के मैच 28 सितंबर से 7 अक्टूबर 2023 तक झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड पर खेले जाएंगे। टीम में 8 ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं।