Page Loader
भारत से बाहर बांग्लादेश में अपने वनडे विश्व कप मुकाबले खेल सकता है पाकिस्तान- रिपोर्ट
क्या विश्व कप के लिए भारत नहीं आएगा पाकिस्तान? (फोटो: ट्विटर/@TheRealPCB)

भारत से बाहर बांग्लादेश में अपने वनडे विश्व कप मुकाबले खेल सकता है पाकिस्तान- रिपोर्ट

Mar 29, 2023
07:38 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच चल रही अनबन शांत होने का नाम नहीं ले रही है। इस साल के अंत में भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है। इसको लेकर एक बड़ी खबर आई है। विश्व कप में अपने मुकाबले पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश में खेल सकती है। भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं होने के कारण ऐसा देखने को मिल सकता है।

विवाद

क्यों हो रहा है दोनों बोर्ड के बीच विवाद?

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन PCB को करना है और BCCI साफ कर चुका है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाने वाली है। इसको लेकर ही दोनों बोर्ड के बीच विवाद की स्थिति बनती दिख रही है। एशिया कप में भारत ने अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की बात कही थी और अब संभवतः इसी के जवाब में पाकिस्तान ने विश्व कप के मैच भारत में नहीं खेलने की बात कही है।