नोमान अली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए, जानिए क्या है कारण
बाएं हाथ के पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली तीव्र एपेंडिसाइटिस के कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। नोमान ने शुक्रवार को अचानक गंभीर पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद आपातकालीन जांच और स्कैन किए गए, जिससे तीव्र एपेंडिसाइटिस की पुष्टि हुई। सर्जन की सलाह पर शनिवार (23 दिसंबर) सुबह उनकी लेप्रोस्कोपिक अपेंडेक्टोमी की गई। सर्जरी के बाद वह स्थिर हैं और ठीक हो रहे हैं। आज दोपहर बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
पहला टेस्ट नहीं खेले थे नोमान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को कंगारूओं ने 360 रन से जीता था। यह मुकाबला पर्थ में खेला गया था। 37 साल के नोमान को पर्थ टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। नोमान के बाहर होने से पहले से कमजोर नजर आ रहा पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण और कमजोर हो गया है। अब टीम में सिर्फ एक फिट फ्रंटलाइन स्पिनर साजिद खान हैं।
टेस्ट में नोमान के आंकड़े
टेस्ट में नोमान के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 15 मैच की 28 पारियों में 47 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 33.53 की और इकॉनमी 2.94 की रही है। 7/73 एक टेस्ट मैच में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं। उन्होंने टेस्ट की 19 पारियों में 275 रन बनाए हैं। नोमान ने जनवरी, 2021 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ कराची में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।