पाकिस्तान ने 2015 में आखिरी बार श्रीलंका में जीती थी टेस्ट सीरीज, जानिए प्रदर्शन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सीरीज के पहले टेस्ट में मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराकर बढ़त बनाई थी। अब दूसरा टेस्ट 24 जुलाई से खेला जाएगा, जिसे जीतकर श्रीलंकाई टीम सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। दूसरी तरफ पाकिस्तान के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका होगा। पाकिस्तान ने आखिरी बार 2015 में श्रीलंकाई धरती पर 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी। उस सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पहले टेस्ट को जीतकर पाकिस्तान ने बनाई थी बढ़त
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट को पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता था। उस मैच में कौशल सिल्वा के शतक (125) की बदौलत श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 300 रन बनाए थे। जवाब में असद शफीक के शतक (131) की मदद से पाकिस्तान ने 417 रन बनाकर बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में श्रीलंका महज 206 रन बनाकर सिमट गया था और पाकिस्तान ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया था।
श्रीलंका ने किया था पलटवार
पी सारा ओवल में खेले गए दूसरे मैच में पाकिस्तान की पहली पारी महज 138 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में श्रीलंका ने कौसल (80) और एंजेलो मैथ्यूज (77) के अर्धशतकों की मदद से 315 रन बनाकर मजबूत बढ़त हासिल की। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली पाकिस्तानी टीम ने दूसरी पारी में अजहर अली के शतक (117) की बदौलत 329 रन बनाए। श्रीलंका ने जीत के लिए मिले 153 रन के लक्ष्य को हासिल किया था।
निर्णायक टेस्ट में जीता पाकिस्तान
कैंडी में खेले गए तीसरे टेस्ट को पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया था। उस मैच में श्रीलंका ने दिमुथ करुणारत्ने के शतक (130) की बदौतल पहली पारी में 278 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 215 रन पर सिमट गई थी। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 313 रन बनाते हुए विशाल लक्ष्य दिया। पाकिस्तान से दूसरी पारी में शान मसूद (125) और यूनुस खान (171*) ने शतक लगाकर अविश्वसनीय जीत दिलाई थी।
उस सीरीज में इन खिलाड़ियों का रहा था अच्छा प्रदर्शन
उस सीरीज में करुणारत्ने सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 53.00 की औसत से 318 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक शामिल था। मैथ्यूज ने 53.80 की औसत और 1 शतक की मदद से 269 रन बनाए थे। लेग स्पिनर यासिर शाह ने 19.33 की औसत से सर्वाधिक 24 विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था। श्रीलंका से धम्मिका प्रसाद ने 14 विकेट लिए थे।