पाकिस्तान में मचा हंगामा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का मुद्दा संसद में उठेगा
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है। 29 साल बाद उनकी सरजमीं पर कोई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टूर्नामेंट खेला जा रहा था और वे सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाए।
अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस मामले पर अपने मंत्रिमंडल और संसद में चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री के राजनीतिक और सार्वजनिक मामलों के सलाहकार राना सनाउल्लाह ने इसकी जानकारी दी है।
पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड और दूसरे मैच में भारत ने हराया था।
बयान
राना सनाउल्लाह ने क्या कहा?
सनाउल्लाह ने एक कार्यक्रम जियो पाकिस्तान में कहा, "इस टूर्नामेंट के लिए हमने 12 से 14 अरब रुपये खर्च किए, लेकिन हमारी टीम हार गई। मुझे इस बात का बहुत अफसोस हुआ। दुनिया क्रिकेट खेलेगी और हम तमाशाई बन गए हैं। जितनी तवज्जो स्टेडियम को दी गई। उतनी ही टीम को देनी चाहिए थी। इससे पूरा पाकिस्तान मायूस है। प्रधमानमंत्री इसको लेकर काफी गुस्से में हैं।"
पाकिस्तान का कोई भी स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नहीं चल पाया था।
सवाल
अधिकारियों पर उठे सवाल
सनाउल्लाह के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री PCB के अधिकारियों से काफी नाराज हैं। अधिकारी बहुत ज्यादा पैसे लेते हैं और बदले में पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कुछ भी अच्छा नहीं कर रहे हैं।
सनाउल्लाह ने कहा कि उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों को 50 लाख रुपये तक की तनख्वाह दी जाती है। इसके बावजूद इस तरह के प्रदर्शन से सवाल उठना लाजमी है।
कई अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से अंजान हैं। वे बिना किसी ठोस काम के मोटे पैसे लेते हैं।
तीसरे
लगातार तीसरे ICC टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान लगातार तीसरे ICC टूर्नामेंट के पहले राउंड से बाहर हुई है। इससे पहले टी-20 विश्व कप 2024 और 2023 वनडे विश्व कप में भी पाकिस्तानी टीम शीर्ष-4 में नहीं पहुंच पाई थी।
टी-20 विश्व कप से बाहर होने के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को फटकारा गया था।
वनडे विश्व कप से बाहर होने के बाद कप्तान, कोच और PCB अध्यक्ष को हटा दिया गया था। अब देखना होगा किसपर गाज गिरती है।
सफर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसा रहा था पाकिस्तान का सफर
पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 320/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान 260 रन ही बना पाई।
दूसरे मैच में पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी। भारत ने वह मुकाबला 6 विकेट से जीता था।
ग्रुप का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ होना था। हालांकि, बारिश के कारण एक गेंद का भी खेल नहीं हो पाया।