भारत के बाद पाकिस्तान भी घर में खेलना चाहता है डे-नाइट टेस्ट, बांग्लादेश को भेजा न्यौता
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घर में बांग्लादेश के साथ डे-नाइट टेस्ट खेला था। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी भारत की तरह बांग्लादेश के साथ अपने घर में पिंक बॉल टेस्ट खेलना चाहता है। जानकारी के मुताबिक PCB ने पाकिस्तान में डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को न्यौता भेजा है। बता दें कि पाकिस्तान फिलहाल अपने घर में श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रहा है।
PCB ने बांग्लादेश को टेस्ट और टी-20 सीरीज़ के लिए भेजा प्रस्ताव
PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ और तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम भेजा है। वसीम ने आगे बताया कि इस प्रस्ताव में कहा गया है कि दोनों टीमों के बीच कराची में एक टेस्ट डे-नाइट के रूप में भी खेला जाना चाहिए। वहीं, BCB अधिकारियों का कहना है कि वे अपनी सरकार से मंज़ूरी मिलने के बाद दौरे की पुष्टि करेंगे।
PCB ने दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और आयरलैंड को भी किया आमंत्रित
वसीम ने कहा, "PCB को भरोसा है कि बांग्लादेश दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजेगा।" उन्होंने आगे कहा, "हमने पाकिस्तान आने के लिए दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और आयरलैंड को भी आमंत्रित किया है और मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग के कुछ समय बाद हम इनमें से एक की मेज़बानी कर सकते हैं।" बता दें कि श्रीलंका के साथ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ से 10 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है।
'पाकिस्तान अब घर में हर टेस्ट सीरीज़ में कम से कम एक डे-नाइट टेस्ट खेलना चाहेगा'
वसीम ने कहा, "डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट के सबसे प्रारंभिक फॉर्मेट को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक व्यावहारिक कदम है और पाकिस्तान अब घर में हर टेस्ट सीरीज़ में कम से कम एक डे-नाइट टेस्ट खेलना चाहेगा।" बता दें कि ठीक ऐसा ही बयान इससे पहले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी दिया था। गौरतलब है कि पाकिस्तान इससे पहले श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट की मेज़बानी कर चुका है, लेकिन ये टेस्ट UAE में खेले गए थे।
अब तक चार डे-नाइट टेस्ट खेल चुका है पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान ने पहली बार 2016 में 13-17 अक्टूबर के बीच UAE में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट खेला था। इस टेस्ट को पाकिस्तान ने 56 रनों से जीता था। इसके बाद दूसरा पिंक बॉल टेस्ट पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस टेस्ट में पाकिस्तान को 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने फिर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से पिंक बॉल टेस्ट खेला और दोनों ही टेस्ट में उसे हार झेलनी पड़ी।
PCB ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया को भी पाकिस्तान आने का दिया न्यौता
PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान के मुताबिक बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया को 2022 में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए पाकिस्तान आने का न्यौता दिया है। वसीम ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया सैद्धांतिक रूप से पाकिस्तान में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने को राजी हो गया है। बेशक हम यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया 2022 में पाकिस्तान में खेलने पर सहमत हो जाए और यह प्रक्रिया चल रही है।"