वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान 4 पारियों में हुआ ऑलआउट, डेथ ओवर्स में ऐसा रहा प्रदर्शन
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 46.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 270 रन बनाए।
बाबर आजम (50) और साऊद शकील (52) ने अर्धशतक लगाया। पाकिस्तान टीम ने डेथ ओवर्स (41-50) में 45 रन बनाए और 4 विकेट खोए।
इस विश्व कप में डेथ ओवर्स में पाकिस्तान का प्रदर्शन औसत रहा है। इसके अलावा टीम अब तक खेले 6 में से 4 मुकाबलों में ऑलआउट भी हुई है।
प्रदर्शन
डेथ ओवर्स में पाकिस्तान का प्रदर्शन
टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान का सामना नीदरलैंड क्रिकेट टीम से हुआ था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने डेथ ओवर्स में 4 विकेट खोकर 59 रन बनाए थे।
श्रीलंका के खिलाफ अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान ने डेथ ओवर्स में 74/1, भारतीय टीम के खिलाफ 4/2, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33/5 और अफगानिस्तान के खिलाफ 91/3 रन बनाए थे।
बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने अब तक 5 में से 2 मैच जीते और 3 में हार मिली है।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में अब तक कैसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन?
पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रन से हराया था और दूसरे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 6 विकेट से मात दी थी।
इसके बाद पाकिस्तान ने हार की हैट्रिक लगाई। तीसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से, चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन से और 5वें मैच में अफगानिस्तान ने 8 विकेट से पटखनी दी।
4 अंकों के साथ पाकिस्तान टीम अंक तालिका में अभी छठे पायदान पर है।