पाकिस्तान क्रिकेट टीम WTC अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची, जानिए अन्य टीमों की स्थिति
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चरण (2023-2025) की शानदार शुरुआत की है।
पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को समाप्त हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज करते हुए 2-0 से हराया था।
इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान ने WTC अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
आइए अन्य टीमों की स्थिति पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
श्रीलंका पर जीत से पाकिस्तान को मिले 24 अंक
बाबर आजम की टीम ने दूसरा टेस्ट पारी और 222 रन से जीता था, जो किसी विदेशी टेस्ट में उनकी सबसे बड़ी जीत रही।
पाकिस्तान को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दोनों मैच जीतने से कुल 24 अंक मिले हैं और उसका अंक प्रतिशत 100 का है।
शर्मनाक हार का सामना करने वाली श्रीलंका टीम के शून्य अंक है। WTC के तीसरे चरण में यह दोनों ही टीमों की पहली सीरीज थी।
रिपोर्ट
भारतीय टीम दूसरे स्थान पर
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया था।
भारत ने पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रन से अंतर से जीता था। इसके बाद दूसरा टेस्ट बारिश से प्रभावित रहने के चलते ड्रॉ रहा था।
भारतीय टीम 16 अंकों और 66.67% अंक प्रतिशत के साथ सूची में दूसरे नंबर पर है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 4 अंकों और 16.67 अंक प्रतिशत के साथ सूची में 5वें स्थान पर है।
रिपोर्ट
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की ताजा स्थिति
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है।
चौथा एशेज 2023 टेस्ट भी ड्रा रहा था, जिसके चलते दोनों टीमों को 4-4 अंक से संतोष करना पड़ा। फिलहाल सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट चल रहा है।
4 मैच खेलने के बाद मौजूदा WTC चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 26 अंकों और 54.17 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है।
इंग्लैंड 14 अंक और 29.17% अंक प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर है।
रिपोर्ट
पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ ऐसे जीता दूसरा टेस्ट मैच
श्रीलंका टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 166 रन ही बनाए थे। पाकिस्तान ने पहली पारी 5 विकेट खोकर 576 रन बनाते हुए घोषित की थी।
पहली पारी के आधार पर टीम ने 410 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी। श्रीलंका दूसरी पारी में 188 रन बना पाई जिससे उसे पारी और 222 रन से हार झेलनी पड़ी।
अब्दुल्लाह शफीक को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और आघा सलमान को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।
रिपोर्ट
WTC में टीमों को कैसे मिलते हैं अंक?
WTC में टीमों को 1 टेस्ट मैच जीतने की स्थिति में 12 अंक मिलते हैं। मैच ड्रॉ रहने की स्थिति में दोनों टीमों को 4-4 अंक बांटे जाते हैं।
इसके अलावा अगर मैच टाई रहता है तो दोनों टीमों को 6-6 अंक मिलते हैं। मैच हारने पर कोई अंक नहीं कटता है।
धीमी ओवर गति के कारण टीमों को अंक गंवाना पड़ता है। अब तक WTC के 2 चरण (पहला 2019-2021 और दूसरा 2021-2023) खेले जा चुके हैं।