पाकिस्तान ने साल 2022 के बाद से घर में नहीं जीता है कोई टेस्ट, जानिए आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मुल्तान में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पारी और 47 रन से करारी हाल झेलनी पड़ी है। इससे पहले उसे बांग्लादेश के खिलाफ भी घरेलू सीरीज में 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में उसका घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में रिकॉर्ड बेहद खराब हो गया। पाकिस्तान टीम ने साल 2022 के बाद से घर में कोई टेस्ट नहीं जीता है और वह सबसे निचले पायदान पर है।
पाकिस्तान ने 2022 के बाद से ड्रॉ कराए हैं 4 टेस्ट
पाकिस्तान ने घरेलू सरजमीं पर 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 6 में हार मिली और 4 ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। वह घर में सर्वाधिक टेस्ट जीतने के मामले में 9वें पायदान पर हैं। सूची में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम पहले पायदान पर हैं, जिसने 8 में से 7 टेस्ट जीते हैं और 1 हारा है। दूसरे नंबर पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम ने 13 टेस्ट में से 10 जीते, 2 हारे और 1 ड्रॉ कराया है।
अन्य देशों की क्या है स्थिति?
साल 2022 के बाद घर में टेस्ट जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (12 टेस्ट, 9 जीत, 1 हार और 2 ड्रॉ) तीसरे, इंग्लैंड (19 टेस्ट, 14 जीत, 4 हार और 1 ड्रॉ) चौथे, श्रीलंका (11 टेस्ट, 7 जीत, 4 हार) 5वें, न्यूजीलैंड (12 टेस्ट, 5 जीत, 5 हार) छठे, वेस्टइंडीज (9 टेस्ट, 3 जीत, 2 हार और 4 ड्रॉ) 7वें और बांग्लादेश क्रिकेट टीम (10 टेस्ट, 3 जीत, 6 हार और 1 ड्रॉ) 8वें पायदान पर काबिज है।
इंग्लैंड ने कैसे जीता मुकाबला?
पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे। उसके लिए कप्तान शान मसूद (151), सलमान अली आगा (104*) और अब्दुल्ला शफीक (102) ने शतक लगाए थे। जवाब में जो रूट (262) और हैरी ब्रूक (317) की बदौलत इंग्लैंड ने 823/7 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। पहली पारी के आधार पर 267 रन से पिछड़ने वाली पाकिस्तानी टीम अपनी दूसरी पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और 54.5 ओवर में 220 पर पर ही सिमट गई।