
क्या 16 साल के नहीं हैं पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह? उम्र को लेकर मचा बवाल
क्या है खबर?
शुक्रवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट शुरु हुआ। इस टेस्ट में पाकिस्तान के लिए तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह ने 16 साल, 279 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया।
नसीम के डेब्यू के साथ ही ट्वीटर पर उनकी उम्र को लेकर बवाल मच गया है। दरअसल, नसीम की उम्र को अब संदेह की नज़रों से देखा जा रहा है।
आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
उम्र
हर साल घट रही है नसीम शाह की उम्र!
ट्वीटर पर नसीम शाह की उम्र को लेकर बवाल तब शुरु हुआ जब किसी एक यूज़र ने पाकिस्तान के अखबार डॉन (DAWN) का तीन साल पुराना एक आर्टिकल शेयर किया, जिसमें नसीम को उस वक्त 16 साल का बताया गया है।
7 अक्टूबर, 2016 में छपी डॉन की एक रिपोर्ट में नसीम को 16 साल का बताया गया था।
अगर इस रिपोर्ट की मानें तो नसीम अभी 16 साल के नहीं बल्कि 19 साल के हैं।
ट्वीट
पिछले साल 17 साल के थे नसीम शाह!
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पत्रकार साज सादिक का एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है। यह ट्वीट दिसंबर 2018 का है।
सादिक इस ट्वीट में बता रहे हैं कि PSL की टीम कोटा ग्लैडिएटर्स के 17 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह को बैक इंजरी हो गई है।
इस हिसाब से सादिक अभी 18 साल के हुए। हालांकि, अभी इस पूरे मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
2019 में 18 की जगह 16 साल के हुए नसीम शाह
Highly rated 17 year old pace bowler Nasim Shah who was signed by Quetta Gladiators for the Pakistan Super League has suffered a back injury. He is back in training and hopes to be fit for PSL4 #Cricket #PSL4
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) December 1, 2018
रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीन पर डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने नसीम शाह
शुक्रवार को नसीम शाह ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीन पर डेब्यू करने वाले सबसे युवा (16 साल, 279 दिन) खिलाड़ी बन गए।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम उम्र (17 साल, 239 दिन) में डेब्यू का रिकॉर्ड आईडी क्रेग के नाम था।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र (14 साल, 277 दिन) में डेब्यू का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रज़ा के नाम है। हालांकि, रज़ा की उम्र को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। लेकिन फिलहाल यह रिकॉर्ड रज़ा के ही नाम है।
पुराना मामला
शाहिद अफरीदी ने भी छिपाई थी अपनी असली उम्र
इससे पहले वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले शाहिद अफरीदी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में अपनी उम्र को लेकर बड़ा खुलासा किया था।
ऑफीशियल जानकारी के अनुसार अफरीदी का जन्म 1 मार्च, 1980 को हुआ था। जिसके हिसाब से जब अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाया, तब उनकी उम्र 16 साल 217 दिन थी।
लेकिन ऑटोबायोग्राफी के हिसाब से तब वह 21 साल के थे। अफरीदी ने अपनी उम्र छिपाने का इलज़ाम PCB अधिकारियों पर लगाया था।
लेखा-जोखा
पहले टेस्ट में बैकफुट पर है पाकिस्तान
पहले टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान टीम 240 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए असद शफीक ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने चार और पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए।
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकासन पर 306 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर (151*) और मार्नस लबुशाने (49*) क्रीज़ पर मौजूद हैं।
डेब्यू करने वाले नसीम शाह को अबतक कोई सफलता नहीं मिला।