क्या ब्रिटेन में बसने के लिए मोहम्मद आमिर ने लिया संन्यास? जानें क्या है पूरा ममला
हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने ब्रिटेन की नागरिकता लेने के लिए आवेदन किया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ आमिर ब्रिटेन में एक घर भी खरीदने वाले हैं। आमिर के एक करीबी सूत्र ने दावा किया कि आमिर ब्रिटिश पासपोर्ट हासिल करने और ब्रिटेन में बसने की योजना बना रहे हैं। बता दें कि आमिर ने 2016 में ब्रिटिश नागरिक नरगिस मलिक से शादी की थी।
'भविष्य में स्थायी रूप से इंग्लैंड में बसने की योजना बना रहे हैं आमिर'
आमिर के एक करीबी सूत्र ने कहा, ''वह (आमिर) निश्चित रूप से ब्रिटिश पासपोर्ट प्राप्त करने और भविष्य में स्थायी रूप से इंग्लैंड में बसने की योजना बना रहे हैं।'' सूत्र ने आगे कहा, ''जीवनसाथी के वीजा के साथ वह बिना किसी परेशानी के काम कर सकते हैं और ब्रिटेन के स्थायी निवासी के रूप में वहां मिलने वाले फायदों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसी वजह से वह इंग्लैंड में एक घर खरीदने की भी योजना बना रहे हैं।''
शुक्रवार को आमिर ने लिया था टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
बता दें कि 27 वर्षीय मोहम्मद आमिर ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि, आमिर के अचानक टेस्ट से संन्यास लेने से उनके प्रशंसक काफी हैरान हुए थे। लेकिन आमिरी के करीबी सूत्र ने बताया कि यह सब इंग्लैंड में बसने की योजना है। सूत्र ने कहा, ''वह नियमित रूप से इंग्लैंड जाते हैं और पिछले साल से कांउटी क्रिकेट भी खेलते हैं। इसलिए अब उनके लिए वहां बसना कोई परेशानी की बात नहीं हैं।''
आमिर के संन्यास लेने से नाराज हुए कई पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज
आमिर के अचानक टेस्ट से संन्यास लेने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने ट्वीट कर कहा, "मेरे लिए आमिर का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना थोड़ा अचंभे में डालने वाला है। क्योंकि अभी वह सिर्फ 28 साल के हैं।" अकरम ने आगे कहा कि पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज में आमिर की ज़रूरत पड़ेगी। वहीं पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने आमिर के संन्यास लेने के फैसले को निराशजनक बताया।
आमिर का टेस्ट करियर
महज़ 17 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले आमिर ने अपनी स्विंग गेंदबा़जी से कम समय में ही विश्व क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल कर लिया था। टेस्ट के 36 मैचों में आमिर के नाम 119 विकेट हैं। जिसमें चार बार उन्होंने एक पारी में पांच से ज़्यादा विकेट लिए हैं। हालांकि, 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग में पांच साल के बैन के कारण आमिर ज़्यादा क्रिकेट नहीं खेल सके।