LOADING...
पाकिस्तान की फर्जी फुटबॉल टीम जाली दस्तावेज लेकर जापान पहुंची, वापस भेजी गई
पाकिस्तान की फर्जी फुटबॉल टीम जाली दस्तावेज लेकर जापान पहुंची

पाकिस्तान की फर्जी फुटबॉल टीम जाली दस्तावेज लेकर जापान पहुंची, वापस भेजी गई

लेखन गजेंद्र
Sep 17, 2025
03:06 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान से जाली दस्तावेज लेकर जापान पहुंची एक नकली फुटबॉल टीम को हवाई अड्डे पर पकड़ लिया गया। टीम में 22 सदस्य शामिल थे। जापानी आव्रजन अधिकारियों द्वारा आरोपियों का पर्दाफाश होने के बाद उन्हें वापस पाकिस्तान भेज दिया गया, जिसके बाद पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने उन्हें गिरफ्तार किया है। FIA ने इसे मानव तस्करी का बड़ा मामला बताया है। टीम को पाकिस्तान में सियालकोट के पसरूर निवासी मलिक वकास ने जापान भेजा था।

तस्करी

कैसे भेजी नकली टीम?

आरोपी वकास ने गोल्डन फुलबॉल ट्रायल नाम से एक फर्जी क्लब बनाया था, जिसे पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन से संबद्ध दिखाया गया है। टीम जब जापान पहुंची तो उसने विदेश मंत्रालय से प्राप्त अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) भी दिखाया। टीम इन्हीं दस्तावेजों का उपयोग कर सियालकोट हवाई अड्डे से जापान रवाना हुई थी। वकास ने आरोपियों को खिलाड़ियों जैसा पेश आने के लिए प्रशिक्षण भी दिया था। उसने जापान यात्रा के लिए प्रत्येक सदस्य से 40 लाख पाकिस्तानी रुपये लिए थे।

जांच

मानव तस्करी का बड़ा मामला

गल्फ न्यूज के मुताबिक, गुजरांवाला स्थित FIA के कम्पोजिट सर्कल ने 15 सितंबर को वकास को गिरफ्तार कर कई मामले दर्ज किए गए हैं। वकास ने इससे पहले जनवरी 2024 में भी 17 लोगों को जापान भेजा था, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति ने जापानी क्लब बोविस्टा एफसी से एक फर्जी निमंत्रण के जरिए 15 दिन का वीजा पाया था। अभी तक इनमें से कोई वापस नहीं लौटा। इसे खेल की आड़ में मानव तस्करी का बड़ा मामला बताया जा रहा है।