अगली खबर
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: घर में बिना कोई टेस्ट जीते पाकिस्तान ने खत्म किया वर्तमान संस्करण
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 06, 2023
08:39 pm
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है। सीरीज के दोनों ही मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए और पाकिस्तान के लिए होम टेस्ट मैचों की समाप्ति भी हो चुकी है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के वर्तमान संस्करण में पाकिस्तान ने अपने घर में आठ टेस्ट खेले, लेकिन एक में भी उन्हें जीत नहीं मिल पाई। उन्होंने आठ में से सात टेस्ट पिछले साल खेले थे।
प्रदर्शन
घर में ऐसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन
पाकिस्तान ने पिछले साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के साथ की थी जिसके दो मैच ड्रॉ रहे थे और एक में उन्हें हार मिली थी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में उन्हें 3-0 से क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी।
कीवी टीम के खिलाफ दो मैचों की सीरीज 0-0 से ड्रॉ रही है। अब पाकिस्तान को घर में कोई टेस्ट नहीं खेलना है।