28 साल के हुए बाबर आजम, जानें उनके रिकॉर्ड्स और रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम शनिवार (15 अक्टूबर) को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 1994 में लाहौर में हुआ था।
उनकी काबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई रिकॉर्ड्स के मामले में वे भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी आगे हैं।
प्रदर्शन की निरंतरता उन्हें अन्य बल्लेबाजों से अलग पहचान देती है।
आइये जानते हैं बाबर के क्रिकेट करियर से जुड़े आंकड़े और रिकॉर्ड्स के बारे में।
दमदार आगाज
अर्धशतज जमाकर मनाया टेस्ट डेब्यू का जश्न
बाबर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत जिम्बाब्वे के खिलाफ (31 मई, 2015) एक वनडे मैच से की थी।
उन्होंने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय (7 सितंबर, 2016) मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
इसी साल उन्हें पाकिस्तान की टेस्ट टीम में भी चुन लिया गया। उनका डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ (13 अक्टूबर, 2016) हुआ था।
मिस्बाह उल हक की कप्तानी में खेलते हुए उन्होंने पहली पारी में ही अर्धशतक (69) जमाकर अपनी प्रतिभा दर्शा दी थी।
आंकड़े
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर आजम के आंकड़े
बाबर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 43.66 की औसत से 3,231 रन बनाए हैं। उन्होंने दो शतक और 29 अर्द्धशतक लगाए हैं।
वनडे में बाबर ने 59.79 की औसत से 4,664 रन बनाए हैं। उनके नाम 17 शतक और 22 अर्द्धशतक हैं।
टेस्ट में उनके नाम 47.30 की औसत से सात शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं।
कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर के नाम 11,017 रन हो गए हैं।
रिकॉर्ड्स
इन रिकॉर्ड्स में सबसे आगे हैं बाबर
बाबर एक वनडे सीरीज में सर्वाधिक शतक (छह) जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
वे लगातार सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कप्तान (48*) हैं।
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वे सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (81 पारी, छह साल 23 दिन) हैं। कोहली को यहां तक पहुंचने में 81 पारी और 10 साल 275 दिन का समय लगा था।
लगातार नौ अंतरराष्ट्रीय पारियों में 50 या उससे अधिक की पारी खेलने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज।
जानकारी
PSL में रिकॉर्ड्स के शिखर पर बाबर
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बाबर रनों के शिखर (2,413) पर खड़े हैं। दूसरे स्थान पर काबिज कामरान अकमल (1,972) और उनके बीच 441 रनों का फासला है। बाबर लीग में सर्वाधिक अर्धशतक (23) जमाने वाले खिलाड़ी हैं। फखर जमान (16) दूसरे सफल बल्लेबाज हैं।
अन्य रिकॉर्ड्स
वनडे इतिहास में तीसरा सबसे अच्छा औसत बाबर का
बाबर ICC टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में सर्वाधिक रन (953) बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
वनडे क्रिकेट इतिहास में तीसरा सबसे अच्छा औसत (59.79) उन्हीं का है, कोहली (57.68) चौथे नंबर पर हैं। (कम से कम 20 पारी)
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक 'प्लेयर ऑफ सीरीज' अवार्ड (पांच) जीतने वाले खिलाड़ी हैं।
जानकारी
बाबर के नाम ये रिकॉर्ड भी
बाबर लगातार सात वनडे पारियों में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज हैं। बाबर दूसरे सबसे तेज 4,000 वनडे रन (82 पारी) बनाने वाले बल्लेबाज, हाशिम अमला (81 पारी) पहले स्थान पर हैं।