बाबर आजम के हाथ से जा सकती है वनडे और टेस्ट की कप्तानी- रिपोर्ट
आगामी दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ऐसी योजना पर काम कर रहा है, जिसके तहत क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग खिलाड़ियों की टीम की कमान सौंपी जा सकती है। इसका मतलब ये हुआ कि बाबर आजम का तीनों फॉर्मट में कप्तान बने रहना अब मुश्किल नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास केवल टी-20 टीम की कप्तानी रह सकती है।
राष्ट्रीय टीम का भाग्य बदलने का प्रस्ताव विचाराधीन
ताजा जानकारी के मुताबिक, बाबर को टेस्ट और वनडे की कप्तानी से हटाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम के अनुसार, "राष्ट्रीय टीम के भाग्य को बदलने का एक प्रस्ताव विचाराधीन है, क्योंकि तीन अलग-अलग कप्तानों के तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने की उम्मीद है। सरफराज अहमद टेस्ट में जबकि शान मसूद वनडे कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं।"
कोच सकलैन मुश्ताक को भी हटाने की तैयारी
मसूद को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार से शुरू हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया था। सूत्रों के अनुसार बाबर और कुछ सीनियर्स इस फैसले से खुश नहीं थे। मसूद की नियुक्ति के संबंध में बाबर से सलाह तक नहीं ली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान कोच सकलैन मुश्ताक को भी पद से हटाने और मिकी आर्थर को कोच बनाने की चर्चा है, इस संबंध में वह लगातार PCB के संपर्क में हैं।
आर्थर और मसूद का कनेक्शन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थर ने अपनी काउंटी टीम के लिए मसूद को न केवल साइन किया बल्कि उन्हें नेतृत्व भी सौंप दिया। आर्थर का मानना है कि मसूद पाकिस्तान के भविष्य के अच्छे कप्तान हो सकते हैं। मौखिक तौर पर मसूद को हरी झंडी मिल चुकी है, हालांकि उन्हें यह स्पष्ट कर दिया गया है कि उन्हें पहले अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा और उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
पहले भी पाकिस्तान टीम के साथ काम कर चुके हैं आर्थर
आर्थर ने इससे पहले साल 2016 से 2019 तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ काम किया था। यह पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी वर्तमान में इंग्लिश काउंटी क्लब डर्बीशायर से जुड़े हुए हैं।
सरफराज को मिल सकती है टेस्ट की कमान
बाबर की कप्तानी पर लगातार सवाल उठे हैं, क्योंकि पाकिस्तान पिछले साल अपने घर में एक भी टेस्ट नहीं जीत पाया था। कीवियों के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन (335) बनाने के बाद सरफराज अहमद के टेस्ट में नेतृत्व की जिम्मेदारी लेने की संभावना है। दूसरे टेस्ट में सरफराज ने शतक जमाकर टीम को हार से बचाया था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार भी दिया गया।