
श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान, शाहीन अफरीदी की हुई वापसी
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की टीम में वापसी हुई है।
इसके अलावा 16 सदस्यीय टीम में अनकैप्ड बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा और ऑलराउंडर आमिर जमाल को भी शामिल किया है।
आइए पाकिस्तान के श्रीलंका दौरे से जुड़ी अन्य बातें जानते हैं।
बयान
श्रीलंका की परिस्थितियों के अनुसार चुने गए खिलाड़ी- मुख्य चयनकर्ता
मुख्य चयनकर्ता हारून राशिद ने कहा, "मैं उन सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं, जिन्हें टीम में चुना गया है। विशेष रूप से मोहम्मद हुरैरा और आमिर जमाल को जिन्होंने लंबे समय तक प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए अपना दावा पेश किया।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने इस दल को श्रीलंका की परिस्थितियों और चुनौतियों के साथ तैयार किया है। यह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे दौर की हमारी पहली सीरीज है। हम एक ठोस शुरुआत की उम्मीद करते हैं।"
बयान
अबरार समेत 3 स्पिनर्स को दिया मौका
राशिद ने आगे कहा, "श्रीलंका में परिस्थितियां काफी हद तक कलाई के स्पिनरों के पक्ष में होंगी। हमने पाकिस्तान के पिछले दौरों से सबक लेते हुए तीन स्पिनर्स को शामिल किया है।"
उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, हम तेज गेंदबाजों की जरूरत को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते और इसलिए हमने दौरे के लिए चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया है ताकि कप्तान और टीम प्रबंधन के पास दौरे पर पर्याप्त विकल्प हों।"
बयान
वापसी को लेकर क्या बोले अफरीदी?
अफरीदी ने टेस्ट टीम में वापसी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "मैं एक साल बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैंने टेस्ट क्रिकेट को बहुत मिस किया और मेरे लिए इस फॉर्मेट से दूर रहना मुश्किल था।"
उन्होंने कहा, "मुझे श्रीलंका में चोट लगी थी जिससे चलते मैं पूरा सीजन नहीं खेल पाया था। मैं उसी देश में प्रभावशाली वापसी करने और टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरा करने के लिए उत्सुक हूं।"
रिपोर्ट
मोर्ने मोर्केल बने पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच
इस बीच PCB ने मोर्ने मोर्केल को राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त करने की भी घोषणा की है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज छह महीने के अनुबंध पर गेंदबाजी कोच रूप में टीम के साथ जुड़ गए हैं।
मोर्केल ने 11 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 86 टेस्ट में 309 विकेट, 117 वनडे में 188 विकेट और 44 टी-20 में 47 विकेट लिए थे।
रिपोर्ट
श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है
पाकिस्तान क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा , सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद।
पाकिस्तान 9 जुलाई को श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले 3 जुलाई को प्रैक्टिस कैंप में हिस्सा लेगी। पाकिस्तान और श्रीलंका ने आखिरी बार जुलाई, 2022 में टेस्ट सीरीज खेली थी जो 1-1 से ड्रॉ रही थी।