PCB ने कामरान अकमल को भेजा कानूनी नोटिस, जानिए मामला
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा कानूनी नोटिस भेजा गया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से खबर सामने आ रही है कि अकमल को PCB के क्रियाकलापों और बोर्ड प्रमुख रमीज राजा पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए नोटिस भेजा गया है। इस प्रकार के मामले में बोर्ड अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
अकमल ने क्या कहा था?
कामरान ने कई बार PCB की आलोचना की है। उन्होंने बोर्ड पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा था, "पक्षपात महज पाकिस्तान टीम में नहीं हो रहा, यह घरेलू क्रिकेट में भी है। जब मैं खेलता था तब ऐसा नहीं होता था" उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों को अहंकारी बताते हुए कहा था, "टीम मैनेजमेंट में आपसी तालमेल का अभाव है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी अहंकारी हैं और उन्हें लगता है कि वह हमेशा PCB में रहेंगे।"
कामरान को भेजा गया नोटिस
PTI के अनुसार एक सूत्र ने कहा, "मुझे नहीं पता कि उन्होंने अकमल पर क्या आरोप लगाए, लेकिन उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया है, क्योंकि अध्यक्ष रमीज को लगता है कि कामरान ने उनके बारे में मीडिया पर अपमानजनक, झूठी और आपत्तिजनक टिप्पणी की है।"
अन्य पूर्व क्रिकेटरों को भी करना पड़ सकता है परेशानी का सामना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के कई अन्य पूर्व क्रिकेटरों को भी कानूनी नोटिस दिया जा सकता है यदि वे टीम की आलोचना करते हुए "सीमा पार" करते हैं। बोर्ड के सूत्र ने कहा, "उनमें से कुछ ने टीम, प्रबंधन, बोर्ड और अध्यक्ष की आलोचना करते हुए स्पष्ट रूप से लाइन पार कर ली है और रमीज ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी को भी पाकिस्तान क्रिकेट को बदनाम करने के लिए माफ नहीं करेंगे।"
क्रिकेटर से विशेषज्ञ बने लोगों के लिए चेतावनी
ताजा जानकारी के अनुसार, रमीज ने PCB की कानूनी टीम को भी निर्देशित कर दिया है कि अगर किसी पूर्व खिलाड़ी द्वारा अपने स्वयं के यूट्यूब चैनल या टेलीविजन चैनलों पर कोई अपमानजनक टिप्पणी, क्रिकेटर या बोर्ड सदस्य के खिलाफ अपमानजनक व्यक्तिगत आक्षेप, झूठी और पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंचाने बात सामने आती है, तो तत्काल कार्रवाई की जाए। ऐसे में कई पूर्व खिलाड़ी घेरे में आ सकते हैं।
एकाएक क्यूं आक्रामक हुए पूर्व क्रिकेटर?
पूर्व क्रिकेटरों द्वारा पाकिस्तान टीम की आलोचना का कारण उसका टी-20 विश्व कप में प्रदर्शन है। भले ही टीम विश्व कप फाइनल खेली हो, लेकिन उसका अभियान काफी निराशाजनक रहा था। पहले मैच में भारत और दूसरे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम को हार झेलनी पड़ी थी। टीम सेमीफाइनल में भी जोड़-तोड़ से पहुंची थी। कई पूर्व क्रिकेटरों ने बोर्ड और टीम में सुधार की बात कही है, जिसमें बाबर आजम को कप्तानी से हटाना भी एक मांग है।
2022 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान का सफर
टी-20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान ने सुपर-12 में पांच मुकाबले खेले जिसमें से टीम ने तीन जीते और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और नीदरलैंड के खिलाफ टीम को जीत मिली। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे के खिलाफ उसे शिकस्त झेलनी पड़ी। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में पाकिस्तान को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था।
कुछ ऐसा रहा था टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला
पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। शान मसूद (38) और बाबर (32) ने सर्वाधिक रन बनाए थे। इंग्लिश गेंदबाजों में सैम कर्रन (3/12) सबसे कामयाब रहे थे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर 138 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल किया। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सर्वाधिक 52* रन बनाते हुए जीत के हीरो रहे थे। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ (2/23) सबसे सफल गेंदबाज रहे।