
पाकिस्तान ने भारत को दिया अल्टीमेटम, कहा- बताओ हमारे यहां खेलोगे या नहीं
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर क्या गई, खामोश पाकिस्तान को तो जैसे जुबान मिल गई।
दरअसल, इसके पीछे की वजह है पाकिस्तान का अपने घर में अगले साल होने वाले एशिया कप की मेज़बानी करने का सपना।
बता दें कि मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज़ खेलने से मना कर दिया था।
लेकिन अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने भारत को अल्टीमेटम दिया है।
2020 एशिया कप
एशिया कप को लेकर पाकिस्तान ने भारत को दिया अल्टीमेटम
PCB ने 2020 एशिया कप में प्रतिनिधित्व के लिए BCCI के पुष्टि करने की समय सीमा जून, 2020 तक रखी है।
PCB के CEO वसीम खान ने कहा, "हमें देखना होगा, क्या भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान आने को सहमत होता है या नहीं। वैसे, एशिया कप में काफी समय है, लेकिन जून तक हमें पता होना चाहिए कि यह टूर्नामेंट कहां होगा और भारत के हिस्सा नहीं लेने के कारण इसकी मेजबानी यहां हो पाती है या नहीं।"
मेज़बानी
भारत के पाकिस्तान न जाने से पाक से छिन सकती है एशिया कप की मेज़बानी
बता दें कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक अगर भारत 2020 एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं होता है, तो पाक से एशिया कप की मेज़बानी छिन सकती है।
हालांकि, टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने का फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद (Asian Cricket Council) का विशेषाधिकार है।
इस पर वसीम ने कहा, "एशिया कप को स्थानांतरित करने का फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद और ICC को करना है। लेकिन हम भारत की मेज़बानी के लिए तैयार हैं।"
भारत-पाकिस्तान सीरीज़
हमें भारत के साथ न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने में कोई परेशानी नहीं है- वसीम
हालांकि, वसीम खान ने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के दौरान द्विपक्षीय सीरीज़ में भारत की मेज़बानी को लेकर होने वाली समस्याओं को स्वीकार किया।
उन्होंने कहा, "बोर्ड से बोर्ड के स्तर पर हमारे भारत के साथ अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन उनके यहां बोर्ड में सरकार का काफी हस्तक्षेप है। द्विपक्षीय सीरीज़ के लिए हम उनके पीछे नहीं दौड़ सकते हैं। हालांकि, हमें तटस्थ स्थल (न्यूट्रल वेन्यू) पर भारत के साथ खेलने में कोई परेशानी नहीं है।"
भारत का पाकिस्तान दौरा
आखिरी बार 2005-06 में पाकिस्तान गई थी भारतीय टीम
भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा 2005-06 में किया था। जहां भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज़ 4-1 से अपने नाम की थी। वहीं तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ पाकिस्तान ने जीती थी।
इसके बाद पाकिस्तान 2012-13 में भारत दौरे पर आई थी। जहां पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की थी। वहीं टी-20 सीरीज़ ड्रॉ रही थी।
हालांकि, ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलती आई हैं।