Page Loader
सरफराज अहमद से कप्तानी छीन सकता है PCB, इस युवा खिलाड़ी को मिल सकती है कमान

सरफराज अहमद से कप्तानी छीन सकता है PCB, इस युवा खिलाड़ी को मिल सकती है कमान

Jul 29, 2019
05:21 pm

क्या है खबर?

2019 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कप्तान सरफराज अहमद को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला किया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, PCB ने यह फैसला सरफराज के उस बयान के बाद लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका कप्तानी छोड़ने का मन नहीं है। हालांकि, सरफराज ने आगे यह भी कहा था कि इस मामले में PCB ही फैसला ले सकता है।

समीक्षा बैठक

2 अगस्त को नया कप्तान नियुक्त कर सकता है PCB

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ICC टेस्ट चैंपियनशिप से पहले टेस्ट में नया कप्तान नियुक्त कर सकता है। हालांकि, सीमित ओवर की क्रिकेट में बोर्ड सरफराज पर 2020 टी-20 विश्व कप तक भरोसा दिखा सकता है। दरअसल, PCB 2 अगस्त को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की समीक्षा बैठक करेगी। उम्मीद की जा रही है कि बैठक में कप्तानी पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही नए कप्तान का ऐलान भी हो जाएगा।

समिति

समीक्षा बैठक में वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक भी लेंगे हिस्सा

बता दें कि समीक्षा बैठक अध्यक्षता PCB के प्रबंध निदेशक वसीम खान करेंगे। साथ ही इस बैठक में महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक भी लेंगे। हालांकि, इस बैठक में समिति पाकिस्तान अंडर-16 और पाकिस्तान अंडर-19 टीमों के प्रदर्शन की भी समीक्षा करेगी। ऐसे में उम्मीद है कि टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे सकता है। समीक्षा के बाद समिति PCB अध्यक्ष एहसान मनी को सिफारिशें भी करेगी।

टेस्ट कप्तान

इस खिलाड़ी को मिल सकती है टेस्ट टीम की कप्तानी

हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विभाजन कप्तानी के बारे में विचार कर रहा है। साथ ही खबर थी कि टेस्ट में बोर्ड अनुभवी खिलाड़ी अजहर अली या असद शफीक को कप्तानी सौंप सकता है। लेकिन ताजा खबर के मुताबिक, पाकिस्तान बोर्ड युवा खिलाड़ी शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त कर सकता है। मसूद के नाम 15 टेस्ट में 26.43 की औसत से 793 रन हैं। जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।

प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट में बेहद खराब रहा है बतौर कप्तान सरफराज अहमद का प्रदर्शन

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में अपने नेतृत्व में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नंबर वन पर पहुंचाने वाले सरफराज अहमद का बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन काफी खराब रहा है। सरफराज के नेतृत्व में पाकिस्तान ने 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें चार मैचों में उसे जीत और आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही बतौर कप्तान बल्लेबाज़ी में भी सरफराज के प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है। टेस्ट के 49 मैचों में सरफराज के नाम 2,657 रन हैं।