बाबर आजम ने वह कर दिखाया जो कोई भी पाकिस्तानी कप्तान नहीं कर पाया, जानिए आंकड़े
हम्बनटोटा में गुरुवार को खेले दूसरे एकदिवसीय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 1 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 300 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 1 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके साथ ही बाबर आजम के नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। वह पाकिस्तान को वनडे में सर्वाधिक बार 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिलाने वाले कप्तान बन गए।
बाबर की कप्तानी में 4 बार किया यह कारनामा
पाकिस्तान ने बाबर की कप्तानी में वनडे में 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 बार जीत दर्ज की है। इस सूची में इंजमाम-उल-हक और मिस्बाह-उल-हक संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। दोनों की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2-2 बार ऐसा किया। शोएब मलिक और अजहर अली संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। दोनों ही खिलाड़ियों की कप्तानी में पाकिस्तान ने वनडे में 1-1 बार 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा किया।
दूसरे वनडे में बाबर ने बनाए 53 रन
दूसरे वनडे में बाबर ने 53 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर की 100वीं पारी थी। इसके साथ ही उन्होंने एक और रिकॉर्ड बनाया। बाबर 100 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 100 पारियों में 27 अर्धशतक और 18 शतक समेत 45 बार 50+ स्कोर बनाया है। इस सूची में दूसरे नंबर पर विवियन रिचर्ड्स (42) और हाशिम अमला (42), तीसरे पर जो रूट (38) और शिखर धवन (38) हैं।