Page Loader
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी पर नस्लवादी टिप्पणी करने पर सरफराज़ ने मांगी माफी, जानें पूरा मामला

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी पर नस्लवादी टिप्पणी करने पर सरफराज़ ने मांगी माफी, जानें पूरा मामला

Jan 24, 2019
12:55 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज़ अहमद ने अपने विवादित कमेंट्स के लिए दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी एंडिले फेहलुकवायो से माफी मांग ली है। सरफराज़ ने एक के बाद तीन ट्वीट कर फेहलुकवायो से माफी मांगी है। सरफराज़ ने ट्विटर पर लिखा है कि उनका इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था। आपको बता दें कि सरफराज़ ने दूसरे वनडे मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए जो कुछ कहा, वो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया था।

ट्वीट

सरफराज़ ने ट्वीट कर मांगी माफी

सरफराज़ ने लिखा, 'मैं अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में स्टंप माइक में कैद हुए अपने हताशा की अभिव्यक्ति वाले शब्दों के लिए उन सभी से माफी मांगता हूं, जिन्हें इससे दुख पहुंचा है।' आगे उन्होंने लिखा, 'मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था। मैं नहीं चाहता था कि विपक्षी टीम और क्रिकेट प्रशंसक मेरी बातें सुनें और समझें। मैंने हमेशा साथी क्रिकेटर्स की सराहना की है और मैदान के अंदर और बाहर हमेशा उनका सम्मान करता रहूंगा।'

ट्विटर पोस्ट

पाक कप्तान सरफराज़ अहमद का ट्वीट

जानकारी

सरफराज़ की टिप्पणी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हुआ शर्मिंदा

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच में फेहलुकवायो पर सरफराज़ की विवादित टिप्पणी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खेद जताया है और ऐसी किसी भी घटना को बढ़ावा देने से इंकार किया है।

ट्विटर पोस्ट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की स्टेटमेंट

पूरी घटना

जानिए दूसरे वनडे मैच के दौरान क्या कुछ हुआ

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे वनडे में अफ्रीका की पारी के दौरान यह पूरी घटना घटी। दरअसल, अफ्रीका की पारी के 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर जब एंडिल फेहलुकवायो ने विकेट के पीछे एक रन लिया, तो सरफराज़ ने कहा, 'अबे काले! तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या पढ़वा कर आया है'। सरफराज़ की यह टिप्पणी स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई है, जो तेज़ी से वायरल हो रही है।

ट्विटर पोस्ट

पाक के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अखतर ने सरफराज़ से की थी माफी मांगने की अपील