विश्व कप 2019: पाकिस्तान कर सकती है सेमीफाइनल में प्रवेश, जानें सभी टीमों के समीकरण
2019 क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड की जीत से पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब काफी कम हो गई हैं, लेकिन फिर भी वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। हालांकि, इंग्लैंड की जीत से प्वाइंट टेबल में एक बार फिर बड़े बदलाव हो गए हैं और चौथे नंबर पर स्थित पाकिस्तान पांचवे नंबर पर खिसक गई है। जानिए सभी टीमों के समीकरण।
अब तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने किया है क्वालीफाई
2019 विश्व कप में अबतक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर पाई है। टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन अभी तक बाकी तीन सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम स्पष्ट नहीं हैं। हालांकि, प्वाइंट टेबल में भारत 11 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर है।
इस तरह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान
पाकिस्तान आठ मैचों में चार जीत और नौ प्वाइंट के साथ फिलहाल प्वाइंट टेबल में पांचवे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड अब 10 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर आ गया है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को हराना होगा। साथ ही दुआ करनी होगी कि इंग्लैंड भी लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच हार जाए। इंग्लैंड अगर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार जाता है, तो पाकिसतान अपना आखिरी लीग मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के पास भी है मौका
न्यूजीलैंड आठ मैचों में पांच जीत और 11 प्वाइंट के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है। सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए न्यूजीलैंड को आखिरी लीग मैच जीतना होगा, लेकिन अगर वह कम रनों के अंतर से हार जाती है, तब भी वह सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर सकती है। इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना आखिरी लीग मैच जीतना होगा। अगर इंग्लैंड आखिरी लीग मैच हारती है, तो उसे पाकिस्तान के रिज़ल्ट पर निर्भर रहना होगा।
भारत और बांग्लादेश भी कर सकते हैं सेमीफाइनल में प्रवेश
भारत 11 प्वाइंट के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए उसे अपने बचे दो लीग मैचों में से एक मैच जीतना होगा। अगर भारत अपने दोनों मैच हार जाता है, तो उसे दूसरों के रिज़ल्ट पर निर्भर रहना होगा। बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए लीग मैचों में पाकिस्तान और भारत दोनों को हराना होगा। अगर वह एक मैच भी हारती है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
श्रीलंका के लिए लगभग समाप्त हो गया है 2019 विश्व कप
श्रीलंका सात मैचों में दो जीत और छह प्वाइंट के साथ सातवें स्थान पर है। श्रीलंका अगर अपने बचे हुए दोनों मैच जीत भी लेता है, तो उसके चार जीत के साथ 10 प्वाइंट होंगे। ऐसे में उसके लिए टूर्नामेंट लगभग समाप्त हो गया है।
साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के लिए खत्म हो चुका है विश्व कप
साउथ अफ्रीका दो जीत और पांच प्वाइंट के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। अब तक पांच मैच हार चुकी साउथ अफ्रीका विश्व कप से बाहर हो चुकी है। जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज़ करने वाली वेस्टइंडीज के लिए विश्व कप समाप्त हो चुका है। वहीं सभी मैच हारने वाली अफगानिस्तान भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। लेकिन भारत और पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देने के बाद वह आखिरी मैच जीत कर घर वापस जाना चाहेगी।