बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने इन खिलाड़ियों को किया शामिल
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से रावलपिंडी में ही खेला जाना है।
इस समय सीरीज में पिछड़ रही पाकिस्तानी टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए अपने दल में अबरार अहमद, कमरान गुलाम और आमेर जमाल को जोड़ा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आधिकारिक तौर पर ये ऐलान किया है।
आइए पाकिस्तानी टीम पर एक नजर डालते हैं।
बदलाव
अबरार ने खेले हैं 6 टेस्ट
पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के दौरान कोई विशेषज्ञ स्पिनर नहीं चुना था।
दूसरी तरफ बांग्लादेश से मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन जैसे स्पिनरों ने रावलपिंडी के पिच पर कमाल किया था।
ऐसे में अबरार को टीम में जोड़ लिया गया है। लेग स्पिनर अबरार ने 6 टेस्ट में 31.07 की औसत से 38 विकेट लिए हैं।
गुलाम ने 59 प्रथम श्रेणी मैचों में 49.17 की औसत से 4,377 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 16 शतक लगाए हैं।
जमाल
फिटनेस पर निर्भर करेगी जमाल की भागीदारी
तेज गेंदबाजी आलराउंडर जमाल पीठ के निचले हिस्से की चोट से जूझ रहे हैं। उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर करेगी।
जमाल ने 2023-24 में ऑस्ट्रेलिया में 3 टेस्ट मैचों में 18 विकेट लिए थे।
वह पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस साल मई से वह पीठ के निचले हिस्से की समस्या से जूझ रहे थे।
वह आखिरी बार जून में किसी पेशेवर मैच में खेलते हुए दिखे थे।
टीम
शाहीन अफरीदी फिर से टीम से जुड़े
शाहीन अफरीदी फिर से टीम से जुड़ गए हैं। वह पहले टेस्ट के दौरान पिता बने थे और मैच खत्म होने के बाद अपने घर लौट गए थे।
पाकिस्तानी टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, आमिर जमाल (फिटनेस के आधार पर), अबरार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन अफरीदी।
बांग्लादेश
बांग्लादेश के पास है सीरीज जीतने का मौका
पहले टेस्ट की बात करें तो बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। यह टेस्ट प्रारूप में बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत थी।
नजमुल हशन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश अगर सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट ड्रॉ भी करा लेती है तो पहली बार इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी।
बता दें कि पाकिस्तान ने 5 टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को हराया है।