पाकिस्तान पहली पारी में 500+ रन बनाकर भी पारी से हार झेलने वाली पहली टीम बनी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मुल्तान में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पारी और 47 रन से करारी हाल झेलनी पड़ी है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 556 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में पाकिस्तान पहली पारी में 500 रन बनाने के बाद भी पारी से हारने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।
आयरलैंड को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंचा पाकिस्तान
पहली पारी में सर्वाधिक रन बनाकर पारी हार झेलने के मामले में पाकिस्तान ने आयरलैंड क्रिकेट टीम को पीछे छोड़ दिया है। साल 2023 में आयरलैंड को श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 492 रन बनाने के बाद पारी और 10 रन से हार झेलनी पड़ी थी। इस सूची में इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है, जिसने 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहली पारी में 477 रन बनाने के बाद भी पारी और 75 रन से हार झेली थी।
इंग्लैंड ने कैसे जीता मुकाबला?
पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे। उसके लिए कप्तान शान मसूद (151), सलमान अली आगा (104*) और अब्दुल्ला शफीक (102) ने शतक लगाए थे। जवाब में जो रूट (262) और हैरी ब्रूक (317) की बदौलत इंग्लैंड ने 823/7 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। पहली पारी के आधार पर 267 रन से पिछड़ने वाली पाकिस्तानी टीम अपनी दूसरी पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और 54.5 ओवर में 220 पर पर ही सिमट गई।