पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: पहले टी-20 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
लाहौर में खेले गए पहले टी-20 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी बना ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने शून्य पर पहला विकेट खोने के बाद भी तीन गेंद पहले लक्ष्य का पीछा कर लिया।
आइए जानें मैच में बने रिकॉर्ड।
क्या आप जानते हैं?
150 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाला पहला देश बना पाकिस्तान
पाकिस्तान का यह 15वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था। 150 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाला पाकिस्तान दुनिया का पहला देश बन गया है। पाकिस्तान के बाद भारत ने सबसे ज्यादा (130) टी-20 मैच खेले हैं।
जीत
लगातार छह हार के बाद पाकिस्तान को मिली जीत
टी-20 इंटरनेशनल में लगातार छह हार के बाद पाकिस्तान को जीत मिली है। इससे पहले पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो, श्रीलंका ने लगातार तीन और इंग्लैंड ने एक टी-20 में हराया था।
इससे पहले पाकिस्तान ने छह फरवरी, 2019 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में जीत हासिल की थी।
वहीं, बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तान की यह पहली टी-20 जीत है।
जानकारी
टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार शून्य पर आउट हुए बाबर आज़म
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी गेंद पर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। टी-20 इंटरनेशनल में यह पहला मौका है, जब बाबर शून्य पर आउट हुए हैं।
कीर्तिमान
चार दशक में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले आठवें क्रिकेटर बने शोएब मलिक
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में शोएब मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। इसके साथ मलिक के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मलिक चार दशक में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले विश्व के आठवें क्रिकेटर बन गए हैं।
मलिक ने इस मैच में 58* रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में 2,300+ रन बनाने वाले मलिक विश्व के चौथे खिलाड़ी भी बन गए।
सबसे ज्यादा रन
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने तमीम इकबाल
तमीम इकबाल ने इस मैच में 34 गेंदो में एक छक्के और चार चौके की मदद से 39 रन बनाए। टी-20 इंटरनेशनल में तमीम के नाम अब 1,595 रन हो गए हैं।
इसके साथ ही तमीम टी-20 इंटरनेशनल में शाकिब अल हसन (1,567) को पीछे छोड़ बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
वहीं, लिट्टन दास (12) ने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 509 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह सातवें बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं।
टी-20 डेब्यू
टी-20 डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे पाकिस्तानी बनें एहसान अली
इस मैच में पाकिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले 26 वर्षीय एहसान अली ने 32 गेंदो में 36 रनों की पारी खेली।
इसके साथ ही एहसान टी-20 डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बन गए हैं।
पाकिस्तान के लिए डेब्यू टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मोहम्मद हफीज़ के नाम है। हफीज़ ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में 46 रनों की पारी खेली थी।
ट्विटर पोस्ट
पिछले सात टी-20 मैचों में 25 अलग-अलग खिलाड़ी खिला चुका है पाकिस्तान
Pakistan have used 25 different players in 7 T20I matches since Misbah-ul-Haq has become coach and selector. #PakvBan
— Mazher Arshad (@MazherArshad) January 24, 2020
मैच का लेखा-जोखा
इस तरह पाकिस्तान ने जीता पहला टी-20
बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए तमीम इकबाल (39) और मोहम्मद नईम (43) की उपयोगी पारियों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे।
जवाब में पाकिस्तान ने शोएब मलिक (58*) और एहसान अली (36) की शानदार पारियों की बदौलत आसानी से 10 गेंद पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया।
इससे पहले पाकिस्तान के लिए शादाब खान, शाहीन अफरीदी और डेब्यू मैन हारिस रऊफ ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।