तीसरे टी-20 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराकर किया क्लीन स्वीप, मैच में बने ये रिकार्ड्स
कराची में खेले गए तीसरे टी-20 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए निकोलस पूरन (64) और शमराह ब्रुक्स (49) की पारियों की बदौलत 207/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान से मोहम्मद रिजवान (87) और बाबर आजम (79) ने अर्धशतक लगाकर 19वें ओवर में जीत दिलाई। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
वेस्टइंडीज ने पॉवरप्ले में ब्रैंडन किंग के विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए। इस बीच किंग ने 21 गेंदों में 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं कप्तान पूरन ने अर्धशतक (64) लगाया जबकि ब्रुक्स ने 49 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 158 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं आसिफ अली ने सात गेंदों में 21* रन बनाकर जीत में भूमिका निभाई।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पाकिस्तान ने जीत के लिए मिले 208 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। यह टी-20 क्रिकेट में पकिस्तान की ओर से सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड बन गया है।
अर्धशतक लगाकर पूरन ने बनाया अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर
अपना 49वां मैच खेलते हुए पूरन ने 37 गेंदों में 172.97 की स्ट्राइक रेट से 64 रन की पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज पूरन ने छह छक्के और दो चौके लगाए। पूरन के टी-20 करियर में अब 23.47 की औसत से 845 रन हो गए हैं। वह अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 800 रनों के आंकड़े को पार करने वाले वेस्टइंडीज के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरन का यह चौथा अर्धशतक था।
एक बार फिर चमके रिजवान
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार पारी खेलते हुए 13वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,600 रन के आंकड़े को पार किया है और ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पांचवें बल्लेबाज बने हैं। इस साल रिजवान का यह 12वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था और उन्होंने 2021 में 1,300 रन का आंकड़ा पार किया है। उनके नाम अब इस साल में सबसे ज्यादा 42 छक्के दर्ज हो गए हैं।
रिजवान ने हासिल की ये उपलब्धि
फिंच और स्टर्लिंग से आगे निकले बाबर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 53 गेंदों में 79 रन बनाए और अपने करियर का 25वां अर्धशतक लगाया। वह अब 2,620 रनों के साथ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी है। उन्होंने आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (2,570) और ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (2,608) को पीछे छोड़ा है। बाबर ने इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रिय में 939 रन बना लिए हैं और 900 से अधिक रन वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ बाबर ने पूरे किए 500 रन
बाबर ने अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के खिलाफ 540 रन बना लिए हैं और उनके खिलाफ 500 रन का आंकड़ा पार किया है। वह ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच अर्धशतक लगाए हैं।