
दूसरा टी-20: वेस्टइंडीज को हराकर पाकिस्तान ने बनाई 2-0 से अजेय बढ़त, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
कराची में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को नौ रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
बीते मंगलवार को हुए मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए मोहम्मद रिजवान (38) और इफ्तिखार अहमद (32) की पारियों की मदद से 172/8 का स्कोर बनाया।
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सभी विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
बाबर आजम (7) और फखर जमान (10) के सस्ते में आउट होने के बावजूद पाकिस्तान ने पॉवरप्ले में 50/2 का स्कोर बनाया।
रिजवान (38), हैदर अली (31) और इफ्तिखार अहमद (32) ने पाकिस्तान के लिए अहम योगदान दिया। निचले क्रम में शादाब खान (28*) की बदौलत पाकिस्तान ने अच्छा स्कोर बनाया।
जवाब में ब्रेंडन किंग (67) के भरसक प्रयास के बावजूद कैरेबियाई टीम लक्ष्य से दूर रह गई। पाकिस्तान से शाहीन अफरीदी (3/26) ने जीत में अहम भूमिका निभाई।
जानकारी
पाकिस्तान ने इस साल जीता अपना 19वां टी-20 मैच
पाकिस्तान की यह इस साल की 19वीं जीत है और यह एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक जीत का नया रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले पिछला रिकॉर्ड का भी पाकिस्तान टीम (2018 में 17 जीत) के नाम दर्ज था।
उपलब्धि
रिजवान ने 2021 में 1,800 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए
मोहम्मद रिजवान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना जबरदस्त फॉर्म जारी रखा है।
इस साल सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले रिजवान ने 30 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए।
उन्होंने 2021 में सभी प्रारूपों को मिलाकर 1,800 रन पूरे किए हैं।
रिजवान ने इस साल कुल 43 मैचों में सबसे ज्यादा 1,828 अंतरराष्ट्रीय रन बना लिए हैं। ये रन उन्होंने 55.39 की औसत से बनाए हैं।
अर्धशतक
ब्रैंडन किंग ने लगाया पहला अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज से ब्रैंडन किंग ने संघर्ष दिखाया और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया।
26 वर्षीय किंग ने 43 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रनों की उम्दा पारी खेली।
आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे किंग अंततः 16वें ओवर में रन गति को बढ़ाने के प्रयास में आउट हुए। उन्हें हारिस रउफ ने 118 के टीम स्कोर पर आउट किया।
प्रदर्शन
मैच में इन खिलाड़ियों ने भी किया उम्दा प्रदर्शन
रोमारियो शेफर्ड ने निचले क्रम में 19 गेंदो में 35* रन बनाकर वेस्टइंडीज खेमे में उम्मीद जगाई। हालांकि, मेहमान टीम नौ रन से चूक गई।
इस बीच शाहीन अफरीदी पाकिस्तान से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने एक ओवर (17वें) में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान के लिए जीत के दरवाजे खोले।
अफरीदी के आलावा मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रउफ ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार छठी टी-20 सीरीज जीती है और टी-20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास (द्विपक्षीय सीरीज) में कैरेबियाई टीम से सिर्फ दो मैच हारी है। बता दें पाकिस्तान अप्रैल 2017 से वेस्टइंडीज (द्विपक्षीय टी-20 सीरीज) के खिलाफ कोई मैच नहीं हारी है।