पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज: दूसरा वनडे जीतकर पाकिस्तान ने हासिल की अजेय बढ़त, बने ये रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मुल्तान में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 120 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 275/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम 32.2 ओवर्स में ही 155 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह पाकिस्तान ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 25 के स्कोर पर पहला झटका लगा था। इसके बाद इमाम-उल-हक (72) और बाबर आजम (77) ने 120 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला और अपनी टीम को 250 के पार ले गए। स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने पहले ओवर में ही विकेट गंवा दिया था। ब्रूक्स (42) और मेयर्स (33) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन मोहम्मद नवाज ने चार विकेट लेकर पाकिस्तान को जिताया।
बाबर ने लगातार छठी पारी में बनाया 50 से अधिक का स्कोर
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 93 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली थी। इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर ने 57, 114 और 105* के स्कोर बनाए थे। उन्होंने मौजूदा सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शतक (103) लगाया था दूसरे वनडे में उन्होंने 77 रन बनाए। बाबर की आखिरी छह वनडे पारियां के स्कोर क्रमशः 77, 103, 105*, 114, 57, 158 रहे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में बाबर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 1,082 रन बना चुके बाबर फिलहाल 1,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने छह शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं।
नवाज और शादाब के अहम आंकड़े
मोहम्मद नवाज ने पाकिस्तान के लिए 10 ओवर्स में केवल 19 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए थे। 18 वनडे में नवाज 25 विकेट हासिल कर चुके हैं। वनडे क्रिकेट में यह उनका बेस्ट प्रदर्शन हो गया है। शादाब खान ने नौ ओवरों में 40 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 65 विकेट दर्ज हो चुके हैं।
इमाम ने हासिल की ये उपलब्धियां
बाबर की तरह ही पाकिस्तानी ओपनर इमाम भी लगातार छह वनडे मैचों में 50 से अधिक रनों की पारी खेल चुके हैं। पिछली छह पारियों में इमाम ने 72, 65, 89*, 106, 103 और 56 के स्कोर बनाए हैं। इमाम ने वनडे क्रिकेट में अपना 13वां अर्धशतक लगाया है। वनडे क्रिकेट में इमाम ने 54.62 की औसत के साथ 2,458 रन बनाए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा अर्धशतक लगाया है।