LOADING...
पाकिस्तान ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को हराया, मैच में ये बने रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले टी-20 में हरा दिया है (तस्वीर: एक्स/@BDCricTime)

पाकिस्तान ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को हराया, मैच में ये बने रिकॉर्ड्स

Aug 01, 2025
09:55 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 14 रन से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम अयूब के अर्धशतक की बदौलत 178/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 164/7 का स्कोर ही बना सकी।

लेखा-जोखा

पाकिस्तान ने इस तरह दर्ज की जीत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को 26 रन के कुल स्कोर पर ही पहला झटका लग गया था। उसके बाद अयूब (57) ने फखर जमान (28) और हसन नवाज (24) के साथ अहम साझेदारी कर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 178/6 तक पहुंचाने में मदद की। जवाब में वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ऐसे में टीम पूरे ओवर खेलने के बाद भी लक्ष्य से 14 रन दूर रह गई।

बल्लेबाजी

अयूब ने जड़ा दूसरा टी-20 अर्धशतक

अयूब ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा और कैरेबियन टीम के खिलाफ पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 34 गेंदों में पूरा किया। वह 38 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही अब अपने टी-20 करियर में 34 मैचों की 32 पारियों में 21.06 की औसत और 138.59 की स्ट्राइक रेट से 632 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 98* रन है।

निराशा

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने किया निराश

मेजबान वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (35) और ज्वेल एंड्रयू (35) ने टीम को मजबूत शुरुआत देते हुए 11 ओवर में 72 रन जोड़ दिए थे, लेकिन उसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। शाई होप (2), गोडाकेश मोती (0) और रोस्टन चेज (5) तो दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए। जेसन होल्डर ने 4 छक्कों की मदद से नाबाद 30 रन की पारी खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

गेंदबाजी

कैसी रही पाकिस्तान की गेंदबाजी?

पाकिस्तान के लिए बाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद नवाज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में महज 23 रन खर्च करते हुए 3 प्रमुख सफलताएं अर्जित की। इसी तरह अयूब ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर में 20 देकर 2 विकेट चटकाए। शाहीन अफरीदी और सूफियान मुकीम ने 1-1 सफलता हासिल की। वेस्टइंडीज के लिए समर जोसफ ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए थे।