दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान: पहले वनडे में पाकिस्तान की जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
सेंचुरियन में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने रासी वान डर डूसेन (123*) की बदौलत 273/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान ने बाबर आजम (103) की बदौलत मैच जीत लिया। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
इस तरह पाकिस्तान ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 55 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, वान डर डूसेन (123*) और डेविड मिलर (50) ने उन्हें अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और हारिस रौफ ने दो-दो विकेट लिए। कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए बाबर (103) और इमाम (70) ने दूसरे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी की। 70 रनों के भीतर पांच विकेट गंवाने के बावजूद पाकिस्तान ने जीत हासिल की।
वान डर डूसेन ने लगाया पहला वनडे शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
सातवें ओवर में ही बल्लेबाजी करने आए रासी वान डर डूसेन ने अंत तक नाबाद रहते हुए 123 रनों की शानदार पारी खेली। डूसेन ने 134 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के लगाए। यह डूसेन का पहला वनडे शतक था। पाकिस्तान के खिलाफ यह किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा वनडे में खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी है। 2013 के बाद पहली बार किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया है।
मिलर और डूसेन ने बनाया यह साझेदारी रिकॉर्ड
55 के स्कोर पर चार विकेट गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर (50) और वान डर डूसेन (123*) ने पांचवें विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। पाकिस्तान के खिलाफ यह दक्षिण अफ्रीका की पांचवें विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी वनडे साझेदारी हो गई है। 1998 में जैक्स कैलिस और जोंटी रोड्स ने पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी 183 रनों की अविजित साझेदारी की थी।
क्लासन के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
हेनरिक क्लासन 21 गेंदों में एक रन बनाकर आउट हुए। उनका स्ट्राइक रेट (4.8) कम से कम 20 गेंदों का सामना करने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का सबसे कम स्ट्राइक रेट हो गया है।
बाबर आजम और इमाम उल हक ने साझेदारी में हासिल की यह उपलब्धि
नौ के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाने वाली पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम (103) और इमाम उल हक (70) ने दूसरे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी की। बाबर और इमाम के बीच हुई यह साझेदारी सेंचुरियन में किसी पाकिस्तानी जोड़ी द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की गई सबसे बड़ी वनडे साझेदारी है। इसके अलावा वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी वनडे साझेदारी करने वाली पाकिस्तानी जोड़ी भी बने हैं।